Entertainment Jokes: व्यक्ति को हर एक मुश्किल में हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए
Entertainment : हस्ते रहो मुस्कुराते रहो जब तक मुस्कान बनी रहेगी तब तक आप बहुत सी बिमारियों से बचे रहोगे। जीवन में हमेसा हस्ते मुस्कराते रहना चाहिए। जब भी मौका मिले हसने का छोड़ना नहीं चाहिए।
Dainik Haryana News: Mast Funny Jokes(चंडीगढ़): अगर मानसिक तनाव से बचना चाहते हैं तो हमें हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। जब तक व्यक्ति हंसता मुस्कुराता रहेगा बहुत सी बीमारियों से बचा रहेगा। व्यक्ति को हर एक मुश्किल में हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मानसिक तनाव से व्यक्ति बच्चा रहता है।
हंसने में हम आपकी काफी मदद कर सकते हैं क्योंकि हमारे चैनल पर आपको बढ़िया आसानी से मिल जाएंगे एक से बढ़कर एक फनी जोक्स जो आपकी चिंता को मुस्कान में बदल देंगे।
1. अध्यापक – बस इरादे बुलंद होने चाहिए , पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
चिंटू – में तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूँ….!!
अध्यापक – कैसे ….?
चिंटू – हैंड पंप से।
Read Also: हरयाणवी चुटकुले का आनंद लीजिए
2. पुत्र - पापा, आपकी शादी कैसे हुई थी?
सरदार जी - अरे, बेटा, वो तो मेरे दोस्त ने मेरे लिए एक ब्लाइंड डेट लिख दी थी।
पुत्र - वाह, तो कौनसी डेट थी?
सरदार जी - डेट तो कुछ नहीं,
पर ब्लाइंड वोही थी!
Latest Funny Jokes
3. एक भाई साहब ने ड्राइवर से पूछा – आप कितने घंटे बस में रहते हो ?
ड्राइवर – जी 24 घंटे
लड़का – वो कैसे ?
ड्राइवर – देखिए , 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूँ और बाकि 16 घंटे बीवी के बस में।
4. पिंकी - तू जहां – जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा ,
पप्पू - मुझे तो पहले ही लगता था की तू भूतनी है।
5. एक बुढ़िया ताई को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो माँ जी ,
चार दिन से कुछ नहीं खाया…!
बुढ़िया 200 का नोट निकालते हुए बोली – 100 खुले हैं…?
भिखारी – हाँ है माँ जी बुढ़िया तो हराम के जने इनसे क्यों नहीं खाता।