Dainik Haryana News

Fighter  Bo Collection Day 6: ऋतिक रोशन की फाइटर ने छठे दिन भी गाड़ा कमाई का झंडा

Hrithik Roshan Fighter: देश के वीर जवानों पर बनी ऋतिक रोशन और दीपिका की फिल्म फाइटर आजकल खूब कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म का पहला दिन थोड़ा फिका रहा था लेकिन उसके बाद लोगों ने इस पर खूब प्यार लुटाया और फिल्म को देखने के लिए लोग भारी संख्या में सिनेमाघर में दिखाई दिए। फिल्म को आया अच्छा दिन पूरे हो चुके हैं और उसकी कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। लिए एक नजर डालें फिल्म के 6 दिन की कमाई पर।
 
Fighter  Bo Collection Day 6: ऋतिक रोशन की फाइटर ने छठे दिन भी गाड़ा कमाई का झंडा

Dainik Haryana News: Fighter Total Collection(ब्यूरो):  फिल्म फाइटर में हमारे देश के जवानों की आसमान में होने वाली बेहद ही खतरनाक जंग को दिखाया गया है। जिसे देखने के बाद समझ में आता है की जमीन से भी ज्यादा खतरनाक होती है आसमानी लड़ाई जिसमें मौत का पता ही नहीं होता कि किसी और से घेर रही है।

फाइटर फिल्म में बालाकोट के आतंकवादी हमले तथा हमारे देश के जवानों की जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक को भी दिखाया गया है जिसमें इसके जवानों ने 300 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था। लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है जिसके चलते फिल्म ने छठे दिन भी भेज दी जबरदस्त कमाई की और 200 करोड़ के करीब जा पहुंची।

Read Also: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली पर बनने जा रही फिल्म, यह एक्टर

 फाइटर पहले 6 दिन की कमाई

 फाइटर ने अपने पहले दिन की कमाई की शुरुआत 24 करोड रुपए से की थी,

 उसके बाद फाइटर ने दूसरे दिन जबरदस्त उछाल लेते हुए 42 करोड़ की कमाई की,

तीसरे दिन भी फाइटर की कमाई अच्छी रही और फिल्म ने 30 करोड रुपए कमाए,

 

अपने पहले भी वीकेंड  में ही 96 करोड रुपए कमाने में सफल रही।

 हम अपने चौथे दिन भी 29 करोड रुपए कमाने में सफल रही,

 लेकिन पांचवें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और 10 करोड रुपए पर ही सीमट कर रह गई,

 अपने छठे दिन 8 करोड रुपए की शानदार कमाई की,
 फाइटर का पहला 6 दिन का कुल कलेक्शन 136 करोड रुपए पहुंच चुका है।

Read Also: अक्तूबर में OTT पर मचने वाला है धमाल, आने वाली हैं 30 से ज्यादा फिल्में

Fighter World Wide Collectin 230 करोड रुपए पहुंच चुका है। अपने पहले सप्ताह में ही ढाई सौ करोड रुपए के बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं सभी लग रहा है कि अपने साथ में दिन 250 करोड़ को पार करती नजर आएगी।