Dainik Haryana News

Fighter Box office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर मचा घमासान तो फाइटर ने पकड़ी दूसरे दिन रफ्तार

Fighter Total Collection:  इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में अपना जलवा दिखा रही है और इस बीच रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर फिल्म भी 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। अपने पहले दिन कल की शुरुआत के बाद दूसरे दिन फाइटर जबरदस्त रफ्तार से दौड़ती नजर आई तथा हनुमान और गुंटूर कारम जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया।
 
Fighter Box office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर मचा घमासान तो फाइटर ने पकड़ी दूसरे दिन रफ्तार

Dainik Haryana News, Hrithik Roshan and Deepika Padukone Fighter Movie(ब्यूरो): साल 2024 की शुरुआत बड़े ही जबरदस्त तरीके से हुए हैं जिसमें बॉलीवुड साउथ सिनेमा के बीच अच्छी खासी टक्कर देखने को मिल रही है जहां एक और साउथ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो इन सब के बीच रितिक रोशन भी अपनी फाइटर लेकर उतर चुके हैं। फाइटर में रितिक रोशन के दमदार एक्शन और जबरदस्त स्टोरी के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही है।

 एक साथ बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को घमासान मचा हुआ है तो इस बीच रितिक रोशन की फाइटर को 24 करोड़ से शुरुआत की थी,
 लेकिन इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 26 जनवरी को जबरदस्त उछाल दिखाया और की कमाई का आंकड़ा 41 करोड़ पर पहुंच गया।

Read Also: सलमान खान के साथ ममता बनर्जी दिखी डांस करती वीडियो वायरल!

 फाइटर का पहला 2 दिन की कमाई का आंकड़ा 65 करोड रुपए पहुंच चुका है।
 फाइटर को रिलीज होने से पहले ही पहाड़ी देश में बन कर दिया गया है क्योंकि इस फिल्म में के सैनिकों का दमखम दिखाया गया है जिन्होंने फिजिकल स्ट्राइक कर बहुत से आतंकवादियों को खाता तथा अपने देश के अटैक में मारे गए फौजी भाइयों का बदला लिया था।

फाइटर की स्टोरी के चलते खाड़ी देशों में फाइटर को रिलीज होने से रोक दिया गया।

 इसके साथ ही बात करें हनुमान की तो उसकी कमाई का आंकड़ा पहले 15 दिन के अंदर 150 करोड़ पहुंच चुका है,

Read Also: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली पर बनने जा रही फिल्म, यह एक्टर निभाएगा किरदार

 महेश बाबू की गुंटूर कारम का पहले 15 दिन की कमाई का आंकड़ा 129 करोड रुपए पहुंच चुका है.

 त्रिपाठी की मैं अटल हूं भी पहले 8 दिन के अंदर 9 करोड रुपए कमाने में सफल रही।