Fighter Home Collection First Week: जबरदस्त रहा फाइटर का पहला सप्ताह बंपर की कमाई
Fighter Total Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण तथा अनिल कपूर के लीड रोल में बनी फाइटर आजकल काफी सुर्खियों में चल रही है। बात करें कमाई के मामले में तो फाइटर का पहला सप्ताह जबरदस्त रहा और फिल्म 250 करोड़ तक पहुंचने में सफल रही है।
Dainik Haryana News: Hrithik Roshan New Movie 2024, 2024 New Movies(नई दिल्ली): फाइटर फिल्म एक सप्ताह से जबरदस्त कमाई करती नजर आई है। फिल्म की शुरुआत थोड़ी थी में हुई थी लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बड़ी तो कमाई में भी जबरदस्त 2 साल देखने को मिला। जहां फाइटर का पहला वीकेंड 100 करोड़ का रहा तो दूसरा वीकेंड 100 करोड़ से ज्यादा का रहा।
फाइटर ने अपने पहले तीन दिन जबरदस्त कमाई की तो अगले 4 दिन भी काफी अच्छे गए। एक सप्ताह के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। फिल्म को देखने के बाद दिल लोगों का काफी अच्छा रिव्यु फिल्म को मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी फाइटर जितनी बड़ी फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर मस्कत करती नजर आई है।
Read Also: रणबीर कपूर की एनिमल में एक ही सीन से बवाल मचाने वाले तृप्ति डिमरी पहले क्या करती थी
फाइटर ने अपने पहले दिन की शुरुआत 23 करोड रुपए की थी,
दूसरे दिन फिल्म ने जबर्दस्त उछाल लेते हुए 41 करोड रुपए का कलेक्शन किया,
तीसरे बिन फिल्म की कमाई में फिर से गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 31 करोड रुपए का कलेक्शन किया,
बेटे ने अपने छठे दिन जहां 8 करोड रुपए की अच्छी कमाई की तो वही सातवें दिन फिल्म ने 7 करोड़ के साथ क्लोजिंग की।
फाइटर के पहले सप्ताह का कलेक्शन 142 करोड रुपए रहा,
इंटर का ऑल इंडिया ग्रास 175 करोड रुपए रहा,
Fighter World Wide Collection 257 करोड रुपए पहुंच चुका।
Read Also: 2024 की शुरूआत में ये बड़ी फिल्में करने वाली हैं धमाका
फाइटर के रिलीज होने से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था की फिल्म जबरदस्त कमाई करती नजर आएगी लेकिन कमाई के मामले में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी खींचातानी करती नजर आई है और 150 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई।