Dainik Haryana News

Foreign Tour : महज 100 रूपये में विदेशों में हो रहा होटल बुक! इस देश में मनाएं अपनी छुट्टियां

 
Foreign Tour : महज 100 रूपये में विदेशों में हो रहा होटल बुक! इस देश में मनाएं अपनी छुट्टियां
Foreign Tour Package : अगर आप भी बेहद सस्ते में विदेश का टूर निकालने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े ही काम की है। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर रहने के लिए कमरा महज ही 100 रूपये में मिलता है। आइए जानते हैं इस देश के बारे में। Dainik Haryana News,New Foreign Tour Package (New Delhi): भारत के लोग आमतौर पर छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों में जाते हैं जो जम्मू कश्मीर, मनाली, शिमल जैसी जगहों पर जाते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो विदेशों में घूमने की प्लानिंग तो बना लेते हैं लेकिन वहां पर खर्च को देखकर कैसिंल कर देते हैं। अब आपको ऐसा करने की जरूत नहीं है, क्योंकि हम आपको ऐसी यात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप महज ही 100 रूपये में कमरा बुक कर सकते हैं। READ ALSO :8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट! आपको विराट-अनुष्का और दीपिका-रणवीर की शादी वाला इटैलियन डेस्टिनेशन लेक कोमो तो याद होगा. झील के किनारे का वो खूबसूरत नज़ारा देखने का मन किसका नहीं करेगा? अगर वैसी ही जगह पर आप सस्ते में छुट्टियां मनाना चाहते हैं, तो हम आपको एक जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां वेकेशन शिमला-मनाली से भी सस्ते में मन जाएगी.

4 हजार में वीजा, 100 रूपये में होटल बुक :

अगर आप भ विदेशों में छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो आपको महज ही चार हजार रूपये में विजा मिल रहा है और 100 रूपये में आपका होटल बुक हो जाता है। यानी आप सिर्फ 1 पाउंड में कमरा बुक कर सकते हैं। 7 पाउंड यानि 700 रुपये/रात का खर्च आया. अगर आप ज्यादा लग्ज़री चाहते हैं 42 पाउंड यानी महज ही चार हजार रूपये में आपको विला में रूक सकते हैं। वहां पर सनबेड, लेकसाइड व्यू, पुल आदि सब कुछ मिलेगा, आप महज ही 3200 रूपये में विनयार्ड से वाइन टेस्ट करने को मिल सकती है और 800 रूपये में लेक पर आप जा सकते हैं। READ MORE :IAS Success Story : बिना किसी कोचिंग के 22 साल के एक लड़के ने की UPSC की परीक्षा पास,आप भी अपना सकते है ये स्ट्रेटजी

लोकल खर्चें में देश सकते हैं विदेश :

जब भी आप अपने देश में कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो 10 से 15 हजार रूपये तक का खर्च आ जाता है। क्या हो अगर इसी खर्च में आप विदेश में घूम आएं। यूरोप में उत्तरी मैसेडोनिया( north macedonia) के दक्षिण-पश्चिमी भाग और पूर्वी अल्बानिया के बीच पहाड़ी सीमा पर फैली हुई है नताशा व्हाइटनी नाम की ट्रैवेल व्लॉगर ने अपने टिकटॉक वीडियो में बताया कि इस जगह का नाम लेक ऑहरिड है. ये नजारा इतना ही खूबसूरत है जितना कि इटली की लेकर है और यहां पर आपको लेक कोमो में हरने के खर्च में साल का बजट गड़बड़ा जाता है। लेकिन लेक ऑहरिड में छुट्टियां बिताना उतना ही सस्ता है, जितना किसी लोकल डेस्टिनेशन पर घूमना