Funny Chutkule: हमने आपके हंसने का इंतजाम अच्छे से कर दिया
Dec 13, 2023, 11:21 IST
Desi Haryanvi Chutkule: आजकल सभी की लाइफ इतनी भागम-भाग हो गई है कि खुद के लिए भी समय निकाल पाना बड़ा ही मुश्किल हो गया है। चेहरे पर मुस्कान आए भी पता नहीं कितने दिन हो जाते हैं तो ऐसे में चींता इंसान को अंदर ही अंदर खाए जाती है। इंसान के लिए खुश रहना हंसना बहुत जरूरी है। Dainik Haryana News: Jokes, Funny jokes(नई दिल्ली): अगर आप हंसोगे नहीं तो बहुत सी बीमारियां आपको घेर लेंगीं और चींता और बढ़ती चली जाएगा। इसलिए हमने आपके हंसने का इंतजाम अच्छे से कर दिया है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आपके कीमती समय को देखते हुए हम आपके लिए घर बैठे ही मस्त जोक्स लेकर आए हैं, ऐसे जोक्स चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे और चींता आपके आप-पास भी खड़ी नहीं रहेगी। 1. राजू ऑफिस में लेट पहुंचा, बोस:- कहां थे अब तक? राजू:- गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था, Boss:- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं, राजू:- ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना। Read Also: Viral News : 5500 रूपये किलो बिकता है इस गाय का घी, शरीर को मिलते हैं ये फायदे 2. लड़की के पापा:-: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो, कुछ खाता पीता ना हो कुछ गलत काम ना करता हो। लड़के के पापा:-: फिर तो आपको ऐसा लड़का ICU वार्ड में मिलेगा। 3. बीवी:- मैं जो भी काम करती हूं, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं। हसबैंड:- तुम कुआं क्यों नहीं खोदती? Read Also: Akshay Kumar Buy a Cricket Team: अक्षय कुमार बने एक क्रिकेट टीम के मालिक, जल्द ही दिखेगें एक्शन में 4. Boss ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस रोहित नहीं हंसा। Boss ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया? रोहित:- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है। 5. वाइफ- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे? हसबैंड- मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!