Dainik Haryana News

Funny Hindi Jokes: हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जहां आपको मिलेंगे ढेर सारे फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले
 

Hindi Funny Jokes : जब तक हंसते मुस्कुराते रहोगे सभी चिताओं से दूर रहोगे. चिंता व्यक्ति की सबसे बड़ी दुश्मन होती है इसलिए इसे दूर ही रखना चाहिए और चिंता से बचने का सबसे आसान तरीका है फनी जोक्स का पढ़ो और आनंद लो।

 
Funny Hindi Jokes: हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जहां आपको मिलेंगे ढेर सारे फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले

 Dainik Haryana News: New Funny Jokes(चंडीगढ़): कामकाज तो हर दिन चलता ही रहता है लेकिन इन सब के बीच व्यक्ति को हंसते और मुस्कुराने का समय भी जरुर निकालना चाहिए। अगर व्यक्ति हंसने मुस्कुराने का समय नहीं निकल पाता तो उसको लगातार चिंताएं घेर लेती है जो उसकी सेहत के लिए बड़ी हानिकारक साबित होती है। समस्याएं  हर किसी के जीवन में होती है लेकिन इनका डटकर मुकाबला करना और हंसते हुए मुकाबला करना ही संघर्ष कहलाता है। चिंताओं को दूर करने के लिए और दिन भर की थकान को दूर करने के लिए जोड़ी हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जहां आपको मिलेंगे ढेर सारे फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले। 


1. 90 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई।
जज साहब ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला - जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज साहब - वो कैसे  माता जी 
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं। 
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं। जज भी कुछ समझ नहीं पाया क्या किया जाये।

Read More:उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों

2. गोलू अपनी सास से बहुत दुखी था, 
 एक दिन अपनी बीवी रपूजा से कहता है - तुम्हारी मां मानती क्यों नहीं? जले पर हमेशा नमक छिड़कती रहती हैं। 
पूजा - अब क्या हो गया?
गोलू - आज फिर से पूछ रही थी कि दामाद जी, मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?

3. डॉक्टर झटका - आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है।
ये लो नींद की गोलियां।
बीवी - उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर।
डॉक्टर झटका - ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है। ताकि उनको कुछ आराम मिल सके।

Read More:फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने

4. घर के बाहर राजू काफी देर से इंतजार कर रहा था। - अरे और कितनी देर लगाओगी? 
बीवी - चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता है क्या?

5. सरकार ने नए ट्रैफिक नियम बनाए  ‘पुरुष हो या स्त्री, सभी दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा 
यह फरमान सुनते ही कालू की घर वाली तुरंत अपने कमरे में गई…
और अपनी अलमारी खोलकर बोल पड़ी : हे भगवान,
अब मुझे इतने सारे मैचिंग हेलमेट भी खरीदने पड़ेंगे।
कालू ने भी लगाया अपना दिमाग और टू व्हीलर ही बेच डाली।