Dainik Haryana News

Funny Jokes:संता-बंता , पति-पत्नी मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले

 
Funny Jokes:संता-बंता , पति-पत्नी मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले
Haryanvi Chutkule: वयक्ति हर समय पैसे कमाने के बारे में ही सोचता है। ऐसे में उसके पास हंसने तक का समय नहीं रहता और किसी दूसरे के पास बातें करने का तो समय ही कहां रहता है। सब अपने-अपने कामों में वयस्त होते हैं। आपको बिना कहीं जाए ही हंसाने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes: मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले। संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके, इनको पढ़ते ही आपकी चिंता दूर हो जाएगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी के कुछ पल।पति बादाम खा रहा था।

Haryanvi Funny Jokes

पत्नी:-मुझे भी टेस्ट कराओ। पति ने एक बादाम पत्नी को दे दिया पत्नी:- बस एक? पति:- हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है। Gf:-क्या तुम मेरे लिए शेर मारकर ला सकते हो? BF:-नहीं, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं. GF:-क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/वॉट्सऐप चेक कर सकती हूं? BF:-कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी। Read Also: 7th Pay Commission : सरकार ने डीए बढ़ाने से किया साफ इंकार! कर्मचारियों में रोष एक ट्रेन बहुत देर बाद चली। पहला आदमी बोला – या अली बला टाली। दूसरा आदमी बोला – जय बजरंग बली। तीसरे वाला बोला – अरे अली और बली, ट्रेन अपनी नहीं, साथ वाली चलीं।

Viral Jokes

संता अपने नौकर से:– जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं। नौकर: – बाहर तो अंधेरा है. संता:– अरे बैटरी जलाकर देख ले निकम्मे। Read Also:IPS Success story: इसरो के आफर को छोड़ आइपीएस की नौकरी को चुना इस युवा नें।  संता- बंता से: दोस्त अगले जन्म में आप क्या बनोगे? बंता:- मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा. संता:- छिपकली क्यूं? बंता:- क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है। एक सुंदर लड़की ने मुझ से कहा तुम तो पहले काले थे, अब गोरे केसे हो गए लड़का:- अब क्या बताऊं आप को पहले मेरा कोयले का बिज़नेस था अब चक्की के आटे का बिज़नेस है