Jokes: चीता हुई तो ना खाना अच्छा लगेगा और ना काम में मन लगने वाला है।हमें आपकी चींता है। थक हार कर काम से घर आने के बाद बाहर जाने का समय बहुत ही कम बचता है ऐसे में आप अच्छे से अपने दिमाग को ताजा नहीं कर पाते हैं और इसका असर अगले दिन भी आपके काम पर दिखाई देगा। हंसोगे नहीं तो बहुत सी चिंताओं मे डूब जाओगे।
Dainik Haryana News: Funny Jokes In Hindi(ब्यूरो):लेकिन घबराइए नहीं आपकी चींता को दुर करने के लिए हम बैठे हैं। आखिर हम किस काम आने वाले हैं। आपकी सेहत का खयाल हम नही रखेंगे तो भला कौन रखेगा। हम आपके लिए ऐसे धमाकेदार जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, तो क्या आप हमारे साथ हंसने के लिए तैयार हैं ।
Jokes In Hindi
1. पप्पू GF से -हेलो, जानेमन सुनो। GF:-हां, बोलो। पप्पू: -तुम्हारी बहन साथ में है? GF:- हां, पर डार्लिंग हमारे प्यार के बारे में किसी को कुछ मत बताना पप्पू:– तुम्हारी बहन को तो जरूर बताऊंगी। लड़की- अरे, उसको क्यों? पप्पू :– कमीनी कहती थी कि कोई -पागल ही होगी, जो तुमहारी GF बनेगी।
Read Also: Haryana : हरियाणा में 2 दिन के लिए कि इंटरनेट सेवाएं बंद 2. मास्टर : टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा में बोलो। एक बच्चा : मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में? मास्टर:- हां बच्चा :- अरे नालायक, धुली चादर को बरबाद कर दिया, अब इसे तेरा बाप धोएंगा।
3. लड़की स्कूटी से गिरने के बाद डाक्टर के पास एक्सरे कराने पहुँची। डाक्टर:- मेडम एक्सरे में आपकी एक हड्डी टूटी है। लड़की:- सिने पर हाथ रखते हुए सुकर है भगवान का हड्डी एक्सरे में टूटी है, असली में नहीं ।
Chutkule
4. अध्यापक जी: उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ? चिंटू:-सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है। जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
5. चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएं लेकिन गोल गप्पे वाले और रिक्शे वाले हमेशा से लड़कियों के भईया थे और रहेंगे।
6. पापा : बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा। बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं। पापा : पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.
7. चिंटू की पत्नी देर रात लड़ाई कर घर से मायके चली गई। और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई। चिंटू ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो? पत्नी बोली- आधार कार्ड, दूसरी शादी के लिए कोर्ट वाले मांग रहे हैं। चिंटू बेहोश.
Read Also: LPG Cylinder Price: आमजन को महीने के पहले दिन महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट! 8. एक शराबी अपने दोस्त से कहता है। भाई शराब के ठेके का वास्तु शास्त्र कहां जाता है। शाला चाहे शमशान में बना दो भीड़ वहां भी उतनी ही लगेगी।
9. मुश्किल समय में भी बीबी से कभी पैसे उधार न लें। मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे! 60 हजार दे चुका हूं, अभी भी 20 बाकी हैं, पता नहीं कौन सा ब्याज लगाती हैं।
10. GF-BF समंदर किनारे टहल रहे थे दोनों ही रंग में काले थे तभी दूर एक कुत्ता भौंकने लगा यह सुन लड़की डरकर अपने BF से बोली- बेबी यहीं हो या निकल लिए।
11. आधी उम्र निकल गई विवाह न होने से राजु बहुत परेशान रहता था। हर बार शादी होते-होते टूट जाती। कई पंडितों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बेचारा थक हार के एक दिन मैरिज हॉल पहुंच गया। विवाह करा रहे पंडित जी से बोला-पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही है। पंडित जी बोले-सबसे सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो..! वरना जीवन भर कुंवारा ही रह जाएगा।