Dainik Haryana News

Funny Jokes: अब सारी चिंता छोड़ो काम बहुत हुआ हंसने का समय आ चुका है

 
Funny Jokes: अब सारी चिंता छोड़ो काम बहुत हुआ हंसने का समय आ चुका है
Today Funny Jokes: अब सारी चिंता छोड़ो काम बहुत हुआ हंसने का समय आ चुका है। बंद कीजिए सब काम और हमारे साथ जी लें हंसी के दो पल। काम तो हर रोज करना ही है इसको लेकर चिंता कैसी। आज हम आपको हंसी मखोल के बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes: आप हंसी चाहकर भी रोक नहीं पाएंगे। एक बार हमारे न्यूज चैनल पर आकर चुटकुले पढ़िए तो और फिर आप कहीं भी बैठे हो हंसी रोक के दिखाए। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैंहंसी मखोल।

Viral Funny Jokes

पत्नी सुबह जल्दी उठ गई। पत्नी:- सुनो उठो चाय पी लो, इतनी रात तक फोन में लगे रहते हो। पति:- अरे सोने दो ना, देर रात तक काम कर रहा था। पत्नी:- जल्दी उठो, रात भर Facebook पर जीस जानू से बात कर रहै थे ना वो मेरी दूसरी आईडी है। अब पति को नींद ही नहीं आ रही। Read Also: Healthy Leaf : पवित्र और बीमारियों के लिए वरदान माना जाता है ये पौधा मैडम:- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? चिंटू:- जी जेबरा मैडम - वो कैसे? चिंटू: - वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना।

Haryanvi Chutkule

BF:- अपनी GF को लेकर होटल डिनर कराने गया BF:-बोलो बेबी क्या मंगाऊं ? GF:-– मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो…. BF:-अरे एम्बुलेंस क्यों ? GF:-– पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है। Read Also: Indian Railway News : रेलवे ने यात्रियों को किया अलर्ट, सावधानी नहीं की तो जा सकती है जान! सोनू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है? मोनू- बिजली विभाग। सोनू- वो कैसे? मोनू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा। तेज बारिश और में आधी रात को बंटी पकोड़े लेने गया। दुकानदार- भाई साहब आप शादीशुदा हो? बंटी गुस्से में बोला- ऐसे तूफान में भला कौनसी मां अपने बेटे को पकोड़े लेने भेजेगी। लल्लू  मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया। सवाल था- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है? लल्लू:-जी कार्टून नेटवर्क!