Dainik Haryana News

Funny Jokes: एक दम शुद्ध शाकाहारी हंसी के फव्वारे

 
Funny Jokes: एक दम शुद्ध शाकाहारी हंसी के फव्वारे
Viral Funny Jokes: आए दिन हम आपके मनोरंजन के लिए इधर-उधर से लाकर चुटकले आपके सामने पेस करते हैं। हमारे न्यूज चैनल पर आपको किसी भी प्रकार के गाली गलोच यां अभद्र चुटकले नहीं मिलेंगे, बल्कि एक दम शुद्ध शाकाहारी हंसी के फव्वारे मिलेंगे अगर हर समय चिंता से घिरे रहोगे तो बहुत सी बीमारी शरीर को पकड़ लेंगी। अगर इन सब का एक ही इलाज है, Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes: हंसना तो फिर इस सुभ कार्य को करने में देरी किस बात की। हम आपकी सेहत का पुरा ख्याल रखते हैं। इसीलिए आए दिन आपके लिए एक से बढ़कर एक चुटकुले लेकर आते रहते हैं। इन चुटकलों का आनंद लेने के लिए आपको हमारे न्यूज चैनल के साथ जुड़ना होगा। तो देरी नां करें, जितनी देरी करेंगे चिंता उतने ही पास आ जाएगी। चुटकलों का आनंद उठाएं।

Haryanvi Chutkule

1. संता और बंता बात कर रहे थे। संता – मेरा बॉस सबको परेशान करता था, तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी। पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’ आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खुल पा रही थी। Read Also: Income Tax : इन लोगों को नहीं भरना होगा टैक्स का एक भी पैसा, सरकार ने की लिस्ट जारी 2. गोलू डॉक्टर के पास जाकर बोला-: डॉक्टर साहब एक समस्या है। डॉक्टर: क्या परेशानी है? गोलू- : जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं। डॉक्टर: ऐसा कब होता है? गोलू : फोन पर बात करते वक्त। डॉक्टर: भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा, आ जाते हैं टाइम खरबा करने।

New Funny Jokes

3, - मुझे शादी नहीं करनी..! मुझे सभी औरतों से डर लगता है। पिता – कर ले बेटा फिर एक ही औरत से डर लगेगा, हर तरफ वही खड़ी दिखेगी। बाकि सारी औरतें अच्छी लगने लगेंगी। 4- टीचर - तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया। नंदू:- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना। टीचर- तो फिर क्या हुआ। नंदू:- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना। आजा देता हूं बेटा दे थप्पड़ दे थप्पड़ ले। Read Also: Chanakya Niti : चरित्रहीन औरतों की इन अंगों से करें पहचान 5- देर रात को एक शराबी शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो? शराबी:- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने। पुलिस वाला – इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे? शराबी:- नहीं साहब, बीवी देगी। आपको सुनना है। 6. वाइफ सुबह उठते ही चिल्लाने लगी – उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है पति– मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा अरे नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी जा रहा हूँ मैं वकील के पास थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर बर्तन धोने लगा। बीवी: – क्या हुआ ? पति:– कुछ नहीं, वकील साहब भी बर्तन धो रहे हैं।