Dainik Haryana News

Funny Jokes: चिंता से किसी समस्या का समाधान नही मिलता, हंसते रहो हंसाते रहो

 
Funny Jokes: चिंता से किसी समस्या का समाधान नही मिलता, हंसते रहो हंसाते रहो
Haryanvi Chutkule: चिंता से किसी समस्या का समाधान नही मिलता। हंसते रहो हंसाते रहो चिंता अपने आप दुर भाग जाएगी। इसलिए हमारे साथ बने रहें हमने आपके हंसने का खूब इंतजाम किया है। Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes: चार दिन की जिंदगी है यारो हर एक पल को शान से जीयो। आज हम आपके लिए ऐसे मज़ेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको लोट पोट कर देंगें। आप उन्हे पढ़ने के बाद चाहकर भी हंसी नही रोक पाएंगे।

Viral Funny Jokes

बीवी:- अरे! आपने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए? पति:– नाई के पास तीन रुपये खुल्ले नहीं थे, तो मैं बोला तीन रुपये की और काट दे। Husband:– मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है। Wife: – अरे वाह! मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया, इसमें मेरी नई सैंडल है। Read Also: Ganga : जानिए, गंगाजल में कभी क्यों नहीं होते हैं कीड़े, क्या है इसकी वजह बीवी अपने पति से:- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट….मैं घर छोड़ कर जा रही हूं। पति:-कमेंट्री करते हुए- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल😂😂

Haryanvi Funny Jokes

संता पड़ोसी;- यार, तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है। इस खुशहाल जिंदगी का क्या राज है? बंता – मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है, लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं। जवाब सुनकर पड़ोसी की बोलती हो गई बंद। Read Also: Home Business Ideas : गांव में रहने वाले लोग इन 7 बिजनेस में से शरू करें कोई भी एक, हर महीने होगी लाखों की कमाई बीवी: – आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो! पति – क्यों….? बीवी: – क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है। झंडु आजकल रोज-रोज खाने में मम्मी से अचार मांगनें लगा। मम्मी- क्यों झंडु आज कल रोज़ अचार खा रहे हो! झंडु हां मम्मीं आचार-संहिता लागु हो गइ है नां