Dainik Haryana News

Funny Jokes: छोड़ो रोना धोना हंसना सीख लो

 
Funny Jokes: छोड़ो रोना धोना हंसना सीख लो
Hindi Funny Jokes: छोड़ो रोना धोना हंसना सीख लो, आपको हंसाने के लिए हम आपके लिए बड़े ही मजेदार फनी जोक्स, बिलकुल शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए हैं। आप खुद भी हंसते रहें और दूसरों को भी हंसाते रहो। हमारे साथ जुड़कर फनी जोक्स का आनंद लिजिए और साथ में देश दुनिया की बेहतरीन खबरों का मजा लिजिए। Dainik Haryana News: Jokes in Jokes(चंडीगढ़): जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ और सबसे पहले सबसे तेज खबरों का आनंद लिजिए, इसके साथ-साथ आपको हमारे चैनल पर मनोरंजन के लिए समय-समय पर फनी जोक्स मिलते रहने वाले हैं। बैल आइकन को दबाएं और सबसे पहले नोटिफिकेशन पाएं। 1. बाबा जी:– कमर में बहुत दर्द है। जरा वर्मा जी के घर से iodex ले आओ। दादी जी: – अरे…. वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं। बाबा जी:– हां हैं तो खानदानी कंजूस, पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे? मर जाएंगे यूं ही, ऐसा करो अलमारी से तुम अपना ही Iodex निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है। Read Also: Scam : सिर्फ 3 फोन कॉल में लोगों के हो रहे खाते खाली, जानें किसके आ रहे फोन 2. चपला:- कल रात देर से घर पहुंचा तो घर वाली ने परदे फाड़ दिए। दोस्त:- भाई अच्छा ही हुआ, तुम बच गए। चपला:- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए। चल डाक्टर के पास।

JOkes, Chutkule

3. गांव में एक घर में आग लगी सामान के साथ-साथ बकरी भी जल गई लोगों ने जली बकरी को रोस्‍टेड मीट की तरह नमक लगाकर खा लिया। दिक्‍कत तब हुई, जब बकरी जिंदा टहलती हुई मिली, उससे भी दिक्‍कत की बात, खुजली वाला कुत्‍ता गायब था। अब मीट खाने वाले अस्पताल पहुंच गए हैं। Read Also: Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने लगाए ऐसे ठुमके, देखकर भीड़ भी लगी नाचने 4. रमेश:- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है। मम्मी- क्यों अब क्या कर दिया तुने। रमेश:- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था। मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है। रमेश:- मम्मी मच्छर मास्टर जी के गाल पर बैठा था। 5. एक बड़ा ही फनी शेयर याद आया है, जिसको पढ़ते ही आप हंसी रो नहीं पाएंगें। अर्ज किया है शेर, अर्ज किया है शेर, अरे भाई शेर ही तो कहा था आया है, अब हंसने का क्या लोगे, हंसो जोर-जोर से हाहा हा हा हा हा हा।