Funny Jokes: फनी जोक्स आ गए
Oct 28, 2023, 17:44 IST
Tranding Jokes: आ गए जी आ गये फनी जोक्स आ गए। एक से बढ़कर एक फनी जोक्स हम आपके लिये लेकर आए हैं। चाचा-भतीजा, पति-पत्नी की नोंक झोंक हम आपके लिये लेकर आए है। हर किसी को फनी जोक्स पसंद है। स्कूल में शनिवार के दिन चुटकुला घोसटी रखी जाती है। Dainik Haryana News: New Funny Jokes(चंडीगढ़): आप हमारे यहाँ से चुटकुले चुनकर ले जा सकते हैं और अपने स्कूल यां दोस्तों को सुना सकते हैं। हमने अपने फनी जोक्स में किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है। आप अपने दोस्त यां फिर रिशतेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। बिना देरी किए जुड़ जाइए हमारे साथ और आनंद लिजिए फनी जोक्स के साथ-साथ देश दुनिया की बेहतरीन खबरों का, सबसे पहले सबसे तेज। 1. मरीज:- डाक्टर साहब आपने दस्त लगने पर केला लेने को कहा था, उससे दस्त तो रूक गया। डाक्टर:- फिर दस्त ही तो रोकने थे। मरीज:- एक समस्या है। डाक्टर:- अब क्या समस्या होगी। मरीज:- जैसे ही केला निकालता हुं दस्त फिर से शुरू हो जाते हैं। डाक्टर बेहोश। Read Also: Successful Man : सफल आदमी फोलो करते हैं ये 9 आदतें, आप भी अपना लें 2.बस में बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में बंगाली बाबा को टिकट चेकर ने पकड़ लिया और फिर, हां बाबा टिकट कहाँ है। बाबा जी:- नहीं है। चेकर- जाना किधर है? बंगाली बाबा- जहां मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है। चेकर- चलिए, अब मैं आपको पहुंचा देता हूं बंगाली बाबा- कहां? टिकट चेकर- जहां, बांसुरीवाले का जन्म हुआ है। बाबा:- लो बच्चा टिकट देदो।