Funny Jokes: मजेदार हंसी के ठाहके
Apr 11, 2023, 16:44 IST
Haryanvi Funny Jokes: सेहत है तो सब कुछ संभव है। हर समय चिंता में रहने से शरीर को ही नही मानसिकता पर भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए अच्छी सेहत का होना बहुत जरूरी है। और सेहत के लिए कसरत के साथ-साथ हंसना भी जरूरी है। Dainik Haryana News: Haryanvi Chutkule: आज भाग दौड भरी जिंदगी में करसत करने का समय बड़ी मुश्किल से निकल पाता है। ऐसे में हमने आपके अमूल्य समय को ध्यान में रखते हुए बिना आपका समय बर्बाद किए कुछ हंसी के पल लेकर आए हैं। कुछ मजेदार हंसी के ठाहके लेकर आए हैं। जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। एक बार की बात है, 4 बच्चों की मां चौथी बार शादी कर रही थी। फैरों के समय बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया और वो रोने लगे। तभी उनकी मां कहती है। चुप हो जाओ वरना अगली बार साथ नहीं लाउंगी। फिर क्या था पति बेहोश! Read Also: DA को लेकर आया बड़ा अपडेट, सैलरी में होगा इतना इजाफा लड़की सोने की दुकान पर: भैया अच्छा सा हार दिखाना। दुकान वाला: ये लीजिये एकदम चकाचक पीस है। लड़की : नहीं भैया कोई अंगूठी दिखाना। दुकान वाला: मैडम जी आप कई दिन से रोज ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो कुछ लेती क्यों नहीं ? लड़की : भैया मैं तो रोज कुछ न कुछ ले जाती हूं, आप ध्यान ही नहीं देते। दुकानदार लुट गया रे बेहोश बहुत देर से मच्छर पप्पू को काट रहे थे,वह गुस्से में उठा और “All-out” पीकर वापस सो गया और मच्छरों से बोले- अब काट कर दिखाओ दुश्मनों, तूममें से एक भी नहीं बच पाएगा। थोड़ी देर बाद पप्पू हॉस्पिटल में डाक्टरों नें मच्छर के डंक से भी बड़ी सुई वाले इंजेक्शन लगाए। Read Also: Weather In Haryana : हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, जानें होगी बारिश या बढ़ेंगी गर्मी महिलाएं गांव से शराब का ठेका हटवाने के लिऐ इकट्ठा होकर प्रसाशन के पास जाने लगी। तभी रास्ते में एक शराबी जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जे इन लुगाइयां नं मारा ठेका बंद करवा दिया में इनके ब्यूटी पार्लर बंद करवा दूंगा। फिर क्या था एक भी महिला दिखाई नहीं दी। संता:- बधाई हो भाई, तू सबसे ज्यादा समझदार इंसान है। बंता:- देख संता, मुझे बेवकूफ मत बना। मुझे पता है कि आज 1 अप्रैल है।(अप्रैल फूल डे) GF-BF से:- जानू आज मेरा जन्मदिन है, मेरे लिए क्या लाए हो। BF:- सड़क की और इशारा करके वो सफेद रंग की कार देख रही हो। GF:- खुशी से हां। BF:- ज्यादा खुश मत हो उस रंग की क्रीम लाया हूं, थोबडे पर लागा लिया करना, कुछ ना कुछ अच्छी दिखोगी चुड़ैल Read Also: Railway News: रेलवे के 5 अजीबोगरीब रेलवे स्टेशनों के नाम, जिसे देख आप भी एक बार सोचेंगे ये कैसा नाम है! एक बहुत ही कंजुस आदमी था,एक बार उसकी पत्नी बीमार हो गई। अचानक बिजली चली गई तो कंजूस पत्नी से बोला सुनो मोमबत्ती जला दी है । मैं डॉक्टर को लेने जा रहा हूं । अगर तुम्हें लगे कि तुम नहीं बचोगी, तो जल्दी से मोमबत्ती बुझा देना😫😫