Dainik Haryana News

Funny Jokes: संता-बंता के मजेदार शुद्ध देशी चुटकुले

 
Funny Jokes: संता-बंता के मजेदार शुद्ध देशी चुटकुले
 Haryanavi Chutkule: हंसने के लिए हो जाएं तैयार, आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय कहां है कि वो कोई और मनोरंजन का साधन खोज सके। किसी दुसरे के जाकर बातचीत करके अपने सुख दुख बांटने का समय किसके पास है।   Dainik Haryana News: Haryanvi Funny Jokes: आज पैसे कमाने के चक्कर में, किसी के पास एक दूसरे से बात करने तक का समय नहीं है। एक दूसरे से बात करने से टेंशन दूर होती है। भागदौड भरी जिंदगी में अगर आपके पास यदि किसी के पास जाने के लिए समय नहीं है। तो हम आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए हैं।     जिन्हें पढ़कर आपकी सारी टेंशन दूर हो जाएगी। ऐसे में हम आपके समय को ध्यान में रखते हुए आपके समय को बर्बाद किए बिना आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर लेकर आए हैं। जिसे आप कहीं भी बैठकर देख सकते हैं।   Read Also: Ambala Udate : 20 सालों से एक कमरे में क्यों बंद रहे भाई-बहन, जानें कारण?   अगर आप हमारी वजह से थोड़ा सा भी हंसे, तो हमारा लिखना सफल हो जाएगा। हम आपके लिए चाचा-भतीजा, पति-पत्नी, संता-बंता के मजेदार शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए है    

पति-पत्नी की नौक झोंक

शादी के बाद पति ने पत्नी से पुछा, तुम्हारे कितने BF थे। पत्नीः- बिना बोले अंदर गई और कुछ चावल के दाने और 100 रूपये लेकर आई। पति:- ये क्या है? पत्नी:- जब भी मैं BF बनाती थी एक चावल का दाना रख लेती थी। पति:- दिखाओ, गिनने पर पांच निकले, कोई बात कोई बात नहीं इतनें तो चलेंगे, लेकिन ये 100 रूपये। पत्नी:- 2 किलो चावल बेच दिए जी पति सदमे में है!   Read Also: Health Tips:  समय से पहले बूढ़ा बना देंगी ये गलत आदतें!   संता जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा! बंता- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है? संता- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की! बंता- वाह भाई, क्या बात हुई? संता- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है😀😀     पंडित ने शिष्य का हाथ देखा और बोले- तुम बहुत पढ़ोगे। शिष्य -  पंडित जी मैं तो पढ़ 5 साल से रहा हूं, ये बता दो कि पास कब होऊंगा।   सपना के पिता- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो। छोरा- जानवारों के खानदान से। सपना के पिता- मतलब छोरा- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती है, बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, मास्टर मुझे सूअर कहते हैं, और मेरे दादा जी कहते हैं – वाह मेरे बब्बर शेर।     लीलू अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी। कालू- मैं उसे अभी सजा देता हूं। लीलू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है। कालू- हैरानी से, 'कैसे?' लीलू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।   Read Also: Mushroom farming : ये बिजनेस आपको कुछ ही समय में बना देगा करोड़पति, जाने कैसे   चिंकी अपनी सहेली पिंकी से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है? पिंकी:- हां, 5 हजार रुपये की है। चिंकी:- अरे वाह-वाह यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है? पिंकी:-हां, पूरे 2 लाख रुपये की है। चिंकी:- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली? पिंकी:- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।