Funny Jokes: हंसना हंसाना जीवन का विभिन्न अंग है,हंसी के पल
Apr 19, 2023, 20:54 IST
#Haryanvi Chutkule: हंसना हंसाना जीवन का विभिन्न अंग है। अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चिंता हर समय मनुष्य को घेरे रहती है। इसलिए चिंता को दूर करने के लिए हंसी एक अहम हिस्सा है। Dainik Haryana News:#Haryanvi Funny Jokes: हम आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए हैं। हंसी के पल लेकर आए हैं। एक बार बाप ने अपने बेटे की तलाशी ली, कोट की जेब में बीड़ी, गुटखा, पर्ची पर फोन नंबर लिखे मिले। बाप ने बेटे को दे थप्पड़ दे थप्पड़। बेटा:- पापा पर मुझे मार क्यूं रहे हो। इतने में उसकी मां आ जाती है, एक बार छोरे की बात तो सुन लो। बेटा:- पापा ये कोट तो आपका है। फिर क्या था पापा गायब😎😎 Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार ने शुरू की नई सुविधा, कूड़ा फेंकने के लिए नहीं जाना होगा घर से बाहर पब्लिक टॉयलेट में लिखा था ‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी और तू यहीं पर बैठा है’ चिंटू ने भी अपना दिमाग लगाया और नीचे लिख दिया चांद पर पानी नहीं था इसलिए वापस आ गया। दुकानदार:-सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? लल्लू:- नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते। आज पाउडर लगा देंगे, तो कल फॉग मांगेगा। दुकानदार बेहोश! Read Also: Chhatrapati Shivaji Maharaj: छत्रपति शिवाजी महाराज जिसके भैय से कांपता था दुश्मन उनकी प्रसिद्ध तीन तलवारें आज कहां हैं पापा:- तू फेल कैसे हो गया? लड़का:- पेपर में सवाल ही ऐसे-ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं थे. पापा:- फिर उत्तर कैसे लिखे? लड़का:- मैंने भी उत्तर ऐसे-ऐसे लिखे, जो पेपर चैक करने वाले को भी पता नहीं थे।