Dainik Haryana News

Funny Jokes in Hindi: हंसना गाना जिंदगी का एक अहम हिस्सा

 
Funny Jokes in Hindi: हंसना गाना जिंदगी का एक अहम हिस्सा
Tranding Funny Jokes: हंसना गाना जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है। यह जीवन में होना बहुत जरूरी है। सेहत के लिए भी और दूसरों के लिए भी हंसना गाना बहुत जरूरी है। Dainik Haryana News: Haryanvi Jokes(ब्यूरो): हंसते रहोगे तो फायदे में रहोगे, रोने धोने से कुछ मिलने वाला तो है नहीं। ऊलटा सेहत को नुकसान और कर बैठोगे। इसलिए दोस्तो हंसते गाते मुसकुराते रहा करो। 1."एक बार राहुल ट्रेन में सफ़र कर रहा था। ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण राहु एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया। आदमी झुंझला कर बोला: “हा -हा मेरे सर पर आकर बैठ जा। राहुल:- नहीं, अंकल मैं यही ठीक हूँ, वहां से फिसलने का डर है। Read Also: ENG vs SA Live: कलाशन के तुफान में उड़ गया इंग्लैंड जीत के लिए बड़ा लक्ष्य 2. एक दिन हसबैंड ने बीवी को शराब चखाई। बीवी:- यह तो बहुत कड़वी है। हसबैंड-…तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं, ज़हर के घूंट पीता हूं, जहर के, इतना आसान काम नहीं है।

Jokes, Chutkule

3. शादी के वक़्त भाई समझौता दोनों ही करते है। स्त्री.. अपने माँ पिता व मायका छोड़ देती हैं। और पुरुष अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद। चलती दोनों तरफ ही महीला की है। 3. कल क्या पता क्या हो जाये- इसलिये कहते है अपने पर्सनल Chats और Messages को Delete ही करके सोये। कही पता चले बाद में लोग बोल पड़े ऐसे तो बिलकुल नही लगते थे, बड़े ही सरीफ इंसान थे। Read Also: Traffic Rules : सरकार का बड़ा फैसला, 17 लाख चालान होंगे माफ, चेक करें लिस्ट में अपना नाम 4.घर वाली: - आपसे कितनी देर हो गई पूछते-पूछते की आपके लिए आपके जीवन मे सबसे बड़ी मुसीबत क्या है? “और आप तब से मुझे ही घूरे जा रहे है। कुछ बोलो तो सही, आखित जवाब तो दो। 5. दोस्त शादी करना चाहते हो तो कान, और जिगर मजबूत होना चाहिए। क्योंकि शादी के बाद पचर पचर सुनने को मिलेगी, और बेजती सहन करने के लिऐ जीगर की जरूरत होगी।