Jokes: हंसाना जरूरी है, अगर हंसते बोलते रहोगे तो जिंदगी अच्छे से कटेगी। हंसना भी एक कला है। लोग हंसने के लिए तो पैसे देते हैं। अगर आप इसे मजाक समझ रहे हैं तो कपिल शर्मा शो का टिकट लेकर देख लिजिएगा।
Dainik Haryana News: Viral Jokes: आपको हंसने के भी पैसे देने पडेंगे। लेकिन हम आप लिए बिलकुल फ्री में बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। बस आपको गूगल पर जाना है और दैनिक हरियाणा न्यूज सर्च करके हमारी साइट पर विजिट करके Funny Jokes बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगें।
Jokes In Hindi
1. टेलर मास्टर बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो बोला एक काम कर तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा,, इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई। कंडक्टर भी भाग खड़ा हुआ।
2. छोटा लड़का पड़ोस के घर जाकर छोटा लड़का: - आंटी मम्मी ने कहा है कि एक कटोरी चीनी दे दो आंटी हंसते हुए- हां रुक देती हूं, और क्या कहा तेरी मम्मी ने लड़का:- मम्मी ने कहा कि अगर वह भूतनी ना दे तो पास वाली भूतनी से लेकर आना।
Read Also: Life Insurance : पहली बार लाइफ इंश्योरेंस करवाने वाले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान 3. बुढ़िया ताई को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला। भिखारी: – भगवान के नाम पर कुछ दे दो माई जी, 2 दिन से कुछ नहीं खाया। ताई 500 का नोट निकालते हुए बोली – 400 खुले हैं? भिखारी:– हां हैं मांई ताई: – तो उससे कुछ लेकर खा लेना।
4. पति अपनी पत्नी से:– फेरे लेते हुए तुमने आग को साक्षी मानकर वचन दिया था की मेरी हर बात मानोगी, कभी झगड़ा नहीं करोगी । बीवी:– तो संसकार नाम की चीज होती है या नहीं , इतने सारे लोगों के सामने तुमसे बहस थोड़ी ना करती, इसलिए मान गई।
5. बीवी:-शादी से पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल जैसा था। पति:– वो तो अभी भी है। पत्नी खुशी से: – क्या सच में पति:- हाँ पहले 1liter वाली बोतल जैसा था, अब 2 लीटर की बोतल जैसा है।
Today Funny Jokes
6. मास्टर जी:- बच्चो एक टोकरी में 10 आम है, उसमें से 2 आम सड़ गए, बताओ कितने आम बचे ? एक बच्चा:- सर, 10 आम, मास्टर जी:- वो कैसे ? बच्चा: - सर सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना, अंगुर तो बन नहीं जायेंगे। टीचर बेहोश
7. पति देव फोन पर बीवी से - तुम बहुत प्यारी और सुन्दर हो। बीवी: - खूशी से झुम उठी। पति देव:- तुम बिल्कुल परी जैसी हो। बीवी- थैंक्यू जी, और बताओ क्या कर रहे हो Husband:- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं। बीवी ने दो दिन से खाना नहीं दिया।
Read Also: Father of Indian Cricket: महाराजा जाम साहेब रणजीत सिंह जी जाडेजा,टेस्ट क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले प्रथम भारतीय 8. Husband:– मैं शिमला जा रहा हूं । Wife:– मैं भी आती हूं मुझे शॉल लेनी है । Husband:– मैं दुबई जा रहा हूं Wife:– में भी आती हूं मुझे गहने लेने हैं। Husband तंग होकर:– मैं मरने जा रहा हूं, चलेगी ? Wife:– आराम से जाना, तुम्हारे सिवा मेरा है ही कौन।
9. चिंटू अपनी पत्नी से– यार तुम चिल्लाया मत करो मुझे तो तुम्हारी आवाज भी कानों में चुभती है। बीवी– ठीक है आज के बाद तुम्हे मेरी एक भी आवाज नही सुनाई देगी । चिंटू– क्यों गूंगी हो रही हो क्या? बीवी– नहीं, तुम्हे बेहरा करने वाली हूं। चिंटू भाग खड़ा हुआ।