Dainik Haryana News

Funny Jokes: आपके लिए बड़े ही मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुलेल लेकर आए हैं

 
Funny Jokes: आपके लिए बड़े ही मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुलेल लेकर आए हैं
Haryanvi Chutkule: कहते हैं जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किल आए अगर उसका सामना हंसकर किया जाए तो काम आसान हो जाता है। आज मंहगाई के इस दौर में किसी के पास इतना समय कहां की वो किसी दुसरे के पास बेठकर अपने दुख सुख सांझे कर सके। मन को हलका कर सके। एक दुसरे से मजाक करके अपनी चिंताओं को दुर कर सके। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes: भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में व्यक्ति सुबह घर से काम के लिए निकलता है और शाम को थका हारा घर वापस आता है। सारे दिन को तनाव अपने साथ लेकर आता है। आज हम आपके लिए बिना आपका समय बरबाद किए आपके लिए कुछ हंसी के पल लेकर आए हैं। आपके लिए बड़े ही मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुले लेकर आए हैं। 1. जज महोदय:- आपको अपनी सफाई में कुछ कहना है। महिला जवाब में:- अब जज साहब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है, तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह से बता सकती है। Read Also: IAS Success Story: जिंदगी की जंग हार चली थी जीवन खोने, लेकिन आगे चलकर बनी आईएएस अफसर पहले वाला भिखार:- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा। दूसरा वाला भिखारी:- ऐसा क्यों? पहले वाला भिखारी:- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है। सोनू:- खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था... मोनू:- यह क्या है? सोनू:- मेरी महबूबा है। मोनू- मगर ये तो खाली पेपर है। सोनू:- हां, आजकल बोलचाल बंद है। पप्पू:-सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर।मास्टर:-छुट्टी नहीं मिलेगी। पप्पू:-मास्टर जी सिर्फ टीशर्ट अच्छी लग रही है, मुंह वैसा ही है बंदर जैसा। पप्पू - बचपन में, मैं चौथी कक्षा में पढ़ता था तो एक बार स्कूल टूर के दौरान संता कुतुब मीनार से गिर गया था। बंता:- ओ तेरी क फिर के होया, तू मर गया था या बच गया था? बंता:- अबे गधे, मुझे क्या पता, बचपन की सारी बातें कहां याद रहती हैं। Read Also: Success Story: नक्सली नहीं यूपीएससी को चुना इस युवा ने एक लड़की ने 'पंडित जी से पुछा, बताइए व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी पिएंगे तो चलेगा? पंड़ित ने हवन वाला नारियल अपने सिर पर फोड़ लिया। संता:- चायपत्ती और पति में क्या समानता है जानते हो? बंता:- नहीं पता तुम ही बताओ। संता:- दोनों के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है। और वो भी औरतों के हाथों। संता की बात सुनकर हंस-हंस कर बंता के पेट में दर्द हो गया।