Haryanvi Chutkule: सब अपने-अपने कामों में वयस्त होते हैं। आपको बिना कहीं जाए ही हंसाने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले।
Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes: संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके, इनको पढ़ते ही आपकी चिंता दूर हो जाएगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी के कुछ पल।
Viral Funny Jokes
पापा की परी तेजी से स्कूटी पे जा रही थी, जैसे ही रेड लाइट क्रॉस की। पुलिसवाला- मैडम गाड़ी साइड लगाओ। पापा की परी- पहली बार है माफ कर दो ना सर। पुलिसवाला- आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या? पापा की परी- लाइट तो दिखी थी, लेकिन सर आप कहीं नहीं दिखे, जाने कहां छिपे थे। Read Also: वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही तैयार हो गया पिता- बेटा कहां जा रहा है बेटा- अरे पापा, आज वैलेंटाइन डे है ना पिता- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ?? बेटा- अरे नहीं पापा मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं। लड़का पुलिस में है।
Haryanvi funny JOkes
पति ने बीवी को तमाचा मार दिया... बीवी तिलमिला उठी और पूछा- मैंने क्या गलती की। पति बोला - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगा। Read Also: 60 साल की एक महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाईं। जज साहब ने महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप। महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक रूप से अत्याचार कर रहे हैं। जज- वो कैसे जी महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे गालियां देते हैं खरी खोटी सुनाते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं। जज भी हंसी नही रोक पाया।