Dainik Haryana News

Funny Jokes: हंसना गाना जीवन में बहुत जरूरी है

 
Funny Jokes: हंसना गाना जीवन में बहुत जरूरी है
Jokes: हंसना गाना जीवन में बहुत जरूरी है। यही तो रहता बाकी तो इंसान खाली हाथ आता है और खाली हाथ जाता है। Dainik Haryana News: Haryanvi Funny Jokes(ब्यूरो): फनी जोक्स पढ़ने से मन को शांति मिलती है। यदि वयक्ति का मन शांत हो तो सब काम शुभ ही होते हैं। 1- सर- जो मूर्ख हो वो खड़ा हो जाए सुखी:- खड़ा हो गया सर- तुम मूर्ख हो? सर- आप अकेली खड़ी अच्‍छी नहीं लग रही थीं। Read Also: Today Nuh Update : नूंह ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 55 लोगों को किया गिरफ्तार 2- आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के बाप हमें क्यूँ नहीं मिलते जो हमेशा बोलते थे.. “ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से हम कब से इंतजार में बैठे हैं।

New Funny Jokes

3- लड़का:– तू Whatsapp पर है क्या ? लडकी:- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ । लड़का- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ? लडकी:- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ । लडका- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ? लडकी- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ… लडका: - मेरी माँ…. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ? लडकी:- तू चला लेना… मैं पूछे बैठ जाऊंगी। Read Also: Haryana News : हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहा एक और एयरपोर्ट, किसानों को जमीन के मिलेंगे इतने पैसे 4- गाड़ी मांग कर ले जाने वाले Petrol डलवाये या न डलवाये लेकिन। ज्ञान जरूर दे कर जायेंगे “भाई…! गाड़ी सर्विस मांग रही है, खट खट की आवाज भी आ रही है भाई ठिक करवा ले। 5- Bhikhari – साहब 50 रु. दो ना, कॉफी पीनी है.. आदमी – “लेकिन कॉफी तो 25 रु. की आती है ! Bhikhari: – “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना आदमी – अरे! Bhikari:- होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है। Bhikari: – “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है।