Dainik Haryana News

Funny Jokes: फनी जोक्स

Haryanvi Funny Jokes: महंगाई का दौर चल रहा है ऐसे में टेंशन होना तो स्वाभाविक है। सुबह व्यक्ति काम पर निकलता है और शाम को थका हारा वापस आता है तो चिंता उसका पीछा नहीं छोड़ती। ऐसे व्यक्ति के पास किसी के पास जाकर चित करने तक का समय नहीं बचता।
 
Funny Jokes: फनी जोक्स

Dainik Haryana News: Tranding Funny Jokes(चंडीगढ़):  शाम की चिंता खत्म नहीं हुई कि सुबह काम पर जाने की चिंता फिर से लगी रहती है। ऐसे में फनी जोक्स आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में बहुत सहायक है।

 फनी जोक्स व्यक्ति को हंसाने उसकी काफी कुछ मदद करते हैं। जिनके पास किसी के पास जाकर बैठ कर दो बातचीत करने का समय नहीं होता उनके लिए फनी जोक्स सबसे बेस्ट है। हमारे चैनल पर आपको 500 से भी ज्यादा फनी जोक्स बड़ी आसानी से मिल जाएंगे जिनका आनंद आप बड़ी आसानी से ले सकते हैं। ऐसे ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी एक पल भी रोक नहीं पाएंगे। ऐसे फनी जोक्स है जिनका पढ़ने के बाद अपना हंस-हंसकर पेट पकड़ लेंगे, तो चलिए देरी किस बात की हंसने के लिए तैयार हो जाइए और हमारे चैनल के साथ जुड़कर बैल आइकन को दबाईए। 

1. संता- शराब पीकर घर पहुंचा और ताला खोलने लगा,
हाथ कांपने की वजह से ताला नहीं खुला
 बंता-मैं खोल दूं क्या?
 संता- मैं खोल लूंगा, तू बस घर को पकड़कर
रख बहुत हिल रहा है।

Read Also: http://dainikharyananews.com/entertainment/entertainment-उर्फी-जावेद-को-किसने-मारा-मुक्का-जानें-क्यों/cid13060830.htm

2. जब BP "हाई"हो तो कुछ देर साली से
बात करें और यदि "लो" हो तो कुछ देर घरवाली से बात करें
तुरंत आराम मिलेगा।

Jokes, Chutkule

3. इतिहास गवाह है कि जब कोई नया साल आया है
साल भर से ज्यादा नहीं टिक पाया है।है ना कमाल की बात।

4.साला (जीजा से)-जीजा जी!
मेरी बहन तो गाय है गाय,
जीजा-फिर साले गौशाला में ही
छोड़ आते,
मेरे साथ क्यों बांध दी, अब मेरा खून पी रही है।

Read Also: http://dainikharyananews.com/entertainment/entertainment-फिल्म-इंडस्ट्री-के-काले-सच-को-बताया-इस/cid13060853.htm

5. एक ताऊ ने संता से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है?
ने जवाब दिया - अंकल,  संता समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं। फिर से पढ़ाई में लग जाते हैं ।