Gadar-2, OMG-2: एक साथ रिलीज होने जा रही 2 बड़ी फिल्मे आने वाली हैं पर्दे पर, जानें एडवांस टिकट बुकिंग में किसने मारी बाजी
Aug 2, 2023, 19:18 IST
Gadar-2 Release Date: सनी देओल और अमीषा पटेल की की जोड़ी गदर एक प्रेम कथा के बाद एक बार फिर से गदर-2 में बड़े पर्दे पर धमाका करने जा रही है। गदर 2 को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। गदर 2 के छोटे से ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है। Dainik Haryana News: OMG-2 Release Date: सनी पाजी गदर 2 में भाभी जी को लेने गए थे तो नकलका उखाड़ लाए थे पता नहीं गदर 2 में क्या करने वाले हैं। सभी को इस बात का बेहद ही बेसबरी से इंतजार है। गदर 2 को देखने के लिए सिनेमा घरों में पहले से ही एडवांस बुकिंग हो चुकी है। एक और बड़ी फिल्म आने वाली है पर्दे पर।