Dainik Haryana News

Gadar 2 Sunday Box Office Collection:  गदर 2 ने फिर किया धमाल रविवार को कमाई के मामले में आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को पछाड़ा

 
Gadar 2 Sunday Box Office Collection:  गदर 2 ने फिर किया धमाल रविवार को कमाई के मामले में आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को पछाड़ा
Gadar 2: गदर 2 जब से रिलीज हुई है, बंपर कमाई करती जा रही है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब गदर 2 तीसरे नंबर पर आ चुकी है। बीच में रफ्तार धीमी पड़ी लेकिन एक बार फिर से तीसरे हफ्ते में रफ्तार पकड़ ली है। 17 दिन में फिल्म ने सारे ही रिकार्ड तोड़ अपना नया रिकार्ड कायम कर लिया है। Dainik Haryana News: Gadar 2 Total Box Office Collection(चंडीगढ़): ऐसा लग रहा था कि आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 का गदर 2 पर असर पडने वाला है। लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने पहले तीन दिन में 40 करोड़ की कमाई की तो हमारे सनी पाजी भी कहां पिछे रहने वाले थे, गदर 2 ने अपने तीसरे सप्ताह में भी गदर ही मचा रखा है। पिछले 3 दिन में 37 करोड़ की कमाई कर डाली। 15 वें दिन शुक्रवार को 7 करोड़ की कमाई करने के बाद ऐसा लग रहा था कि फिल्म की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है, Read Also: Vikram Lander: चांद पर भारत के प्रज्ञान रोवर का पहले से ही बैठा पड़ोसी, दोनों के मिलने के चांस बढ़े लेकिन जैसे ही शनिवार और रविवार आया फिल्म ने जबरदस्त जंप लगाया। गदर 2 ने 16 वें दिन 7 करोड़ के जंप के साथ 13.75 करोड़ की कमाई की। इसके बाद कल रविवार के दिन फिर से 17 करोड़ की कमाई कर डाली। ऐसा लग रहा था कि आयुष्मान खुराना की फिल्म आने से गदर 2 पर असर देखने को मिलने वाला है, लेकिन ये तो उलटा हो रहा है अपने तीसरे सप्ताह में भी गदर 2 ने ड्रीम गर्ल 2 को कमाई के मामले में पिछे छोड़ दिया। गदर 2 की कुल कमाई 456 करोड़ पहुंच चुकी है और Gadar 2 World Wide Collections 600 करोड़ के पार जा चुका है। Read Also: Vaishno Devi News : वैष्णों मां के भक्तों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, नए टूर पैकेज की जान लें डिटेल गदर 2 के साथ-साथ अक्षय कुमार की OMG 2 और रजनीकांत की जेलर की कमाई में भी एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। जहां OMG 2 15 वें दिन 1.80 करोड़ की कमाई पर पहुंच गई थी तो 17 वें दिन फिर से 3.65 करोड़ पर पहुंच गई। जेलर भी 3.4 करोड़ से 7.5 करोड़ पर पहुंच गई।