Dainik Haryana News

Guntur Karam Collection Day 4:जबरदस्त देखने को मिला गुंटूर कारम का चौथा दिन का कलेक्शन

Mahesh Babu New Movies Guntur Karam: महेश बाबू की गुंटूर कारम मुझे अपने वीकेंड में जबरदस्त कमाई करते हुए उनके साथ आई सभी फिल्मों को किनारे कर दिया। रिलीज डेट के चौथे दिन भी गुंटूर कारम का कलेक्शन जबरदस्त देखने को मिला।
 
Guntur Karam Collection Day 4:जबरदस्त देखने को मिला गुंटूर कारम का चौथा दिन का कलेक्शन

Dainik Haryana News: Guntur Karam World Wide Collection(New Delhi): पिछले चार दिनों से बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का धमाल मचा हुआ है। महेश बाबू की गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर और हनुमान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

साउथ की इन तीन बड़ी फिल्मों में से अभी तक गुंटूर कारम ने बाजी मारी है। तीनों ही फिल्में शुक्रवार के दिन रिलीज हुई और आज की नई फिल्मों को रिलीज हुए चौथे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं इसमें तीनों का खास टकरा देखने को मिला लेकिन महेश बाबू अभी तक दोनों से आगे चलते नजर आए हैं। जहां हनुमान और कैप्टन मिलर का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर आ चुका है वही गुंटूर कारम अभी हिंदी वर्जन में लोगों के सामने नहीं आई है।

Read Also: उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों

फिल्म के हिंदी वर्जन के नए आने से कमाई पर असर जरूर देखने को मिला है लेकिन फिर भी फिल्म जबरदस्त कमाई करती नजर आई है। महेश बाबू को साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में काफी पसंद किया जाता है उनकी दमदार एक्टिंग और रोमांस के आगे लोग नत मस्तक हो जाते हैं।
 लंबे समय बाद आई महेश बाबू की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। देश में नहीं दुनिया भर में गुंटूर कारम जबरदस्त कमाई करती नजर आई है।

महेश बाबू की गुंटूर कारम में अपने पहले दिन 40 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शुरुआत,
 दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई जबरदस्त रही और फिल्म ने 22 करोड रुपए की शानदार कमाई कर डाली,
 तीसरे दिन महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम का कलेक्शन कम देखने को मिला और फिल्म 11 करोड़ की कमाई ही कर पाई। फिल्म ने अपने पहले वीकएंड पर 73 करोड़ की शानदार कमाई की,

Read Also: 10 सालों में अक्षय कुमार ने की इतनी फ्लोप फिल्में, चेक करें लिस्ट

गुंटूर कारम ने अपने चौथे दिन फिर से कमाई में उछाल दिखाया और 16 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली।
 अपने पहले चार दिन में फिल्म 90 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए आगे बढ़ी है। दुनिया भर में भी गुंटूर कारम का जलवा देखने को मिला।