Today Funny Jokes: हर समय पैसे कमाने की होड़ में मत रहो कभी हंस भी लिया करो। जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। चिंता से किसी समस्या का समाधान नही मिलता।
Dainik Haryana News: #Funny Jokes: हंसते रहो हंसाते रहो चिंता अपने आप दुर भाग जाएगी। इसलिए हमारे साथ बने रहें हमने आपके हंसने का खूब इंतजाम किया है।
Haryanvi Funny Jokes
Husband – तुमने तो सुबह कहा था की रात के खाने में दो ऑप्शन होंगे यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है? Wife – ऑप्शन अभी भी दो हैं Husband – वो कैसे । Wife – खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो सो जाओ। कनाडा से एक डॉक्टर भारत आया । बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया 10 रुपये की इस किताब का नाम था 45 दिनों में डॉक्टर कैसे बनें
Read Also: Business Idea: गांव हो यां शहर धड़ले से चलेगा ये बिजनेस मेहमान – और बेटा चिंटू आगे का क्या प्लान है चिंटू – बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा नमकीन तो आप सारी चट कर गए। मैडम – लॉफर और ऑफर में क्या फर्क है लड़का – बहुत आसान है मेंम आई लव यू अगर आप कहे तो आफर अगर हम कहे तो लाफर दे थप्पड़ दे थप्पड़
Viral Funny Jokes
बीवी – सब्जी कैसी बनी ? पति – बहुत शानदार ! बीवी – पर बेटे ने तो अच्छी नहीं बताई। पति – नादान है अभी शादी होने के बाद सब सीख जाएगा, कि घर में शांति बनाए रखने के लिए कहां पर क्या बोलना है। शनि भीड़ को हटाते हुए बोला, मुझे भी देखने दो क्या हुआ है। जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं। रास्ता मिल गया और शनि ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था। संता- आज तुम्हारे कुत्ते टॉमी ने मेरी किताब फाड़ दी। बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं। संता- रहने दे, मैंने सजा दे दी है। बंता- कैसे? संता- मैंने उसके बर्तन से सारा दूध पी लिया।