Hindi Funny Jokes: फनी जोक्स
Oct 26, 2023, 20:00 IST
Aaj Ke Taja Jokes: ऐसे ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ते ही आपकी सारी टेंशन दुर हो जाएगी। ये फनी जोक्स आपको हमार चैनल पर बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे।ताजा तरीन फनी जोक्स(Funny Jokes) जो आजकल Instagram पर जोरों से चल रहे हैं। Dainik Haryana News: New Haryanvi Jokes(नई दिल्ली): अक्सर मुसकुराते हुए चेहरे बहुत सुंदर लगते हैं । इनको पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी और सारी चींता भी दुर हो जाएगी। अगर हंसने का मन है तो फनी जोक्स पढ़िए और हंसते रहिए। छोड़ो काम काज की टेंशन और हमारे साथ आ जाओ, हम खास आपके लिए लेकर आए हैं बड़े ही जबरदस्त मजाकिया फनी जोक्स, 1. Principal: बच्चो अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे। पंकज:- कुछ देर तक देखेंगे सर फिर उसे उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे। इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई। Read Also: Eng vs SL Live: इंग्लैंड विश्व कप 2023 में एक और हार की और 2. Wife:- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है? Husband:- किसी खास मौसम में नहीं लगती, जब सच बात बोलो तब लग जाती है।