Hindi Funny Jokes: जब भी मौका मिले खुलकर हंसने का छोड़ना नहीं चाहिए
Nov 18, 2023, 14:30 IST
New funny Jokes: हंसने का कोई मौका यां समय नहीं होता। आपको जब भी मौका मिले खुलकर हंसने का छोड़ना नहीं चाहिए। खुलकर हंसने से शरीर को बहुत फायदा होता है। बीमारी शरीर से दूर रहती हैं और सेहत अच्छी बनी रहती है। जिस प्रकार सेहत के लिए खाना पीना जरूरी होता है, वैसे ही जरूरी होता है आपकी सेहत के लिए हंसना। Dainik Haryana News: Today Viral Jokes(नई दिल्ली): अगर हंसोगे नहीं तो आपसे कोई बात करना तक नहीं पसंद करेगा। हसते रहना मुसकुराते रहना चाहिए ताकि टेंशन आपको घेर ना पाए। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ खास नहीं करना बस हमारे न्यूज चैनल के साथ जुड़कर फनी जोक्स का मजा लिजिए। इसके साथ-साथ आपको हमारे चैनल पर मिलेंगी सबसे पहले और सबसे तेज खबर आपको बैल आइकन को दबाना है। 1. शराफत का जमाना ही नही रहा आज कल दारु पी कर नाली में पड़े दोस्त को उसके घर छोड़कर आया था, अभी भाभी जी का फोन आया भाई साहब इनका एक चप्पल आप कही गिरा आए। लो जी करलो भलाई। Read Also; Best Business Idea: आजकल जबरदस्त चल रहा ये बिजनेस करो और कमाओ 2. बाल काटते वक्त नाई की आंख में भी आंसू आ गए, जब उसके एक कस्टमर ने कहा। बाल इतने छोटे कर दो की बीवी के हाथ में ना आए।