Hindi Funny Jokes: फनी जोक्स
Oct 20, 2023, 20:00 IST
Jokes in Hindi: फनी जोक्स लेकर आए हैं खास आपके लिए, इनको पढ़ते ही आपकी सारी चींता दुर हो जाएगी। अगर ना हो तो हमें कहना। हंसना सेहत के लिए बड़ा ही जरूरी होता है। Dainik Haryana News: Latest jokes(नई दिल्ली): इसलिए दोस्तो हंसते रहा करो, हंसने से खुन का संचार तेज होता है और कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। हमारे साथ जुडिए और फनी जोक्स का आनंद लिजिए। 1. पापा:- बेटा अगर इस बार भी फैल हो गए ना, तो मुझे पापा मत कहना। रिजलट के बाद। पापा:- क्या रहा बेटा। बेटा:- चंपका लाल तुम बेटा कहने का हक खो चुके हो। फिर तो थप्पड़ बरसे मां के लाड़ले पर। Read Also: Success Story : खेल-खेल में शुरू किया था यूट्यूब चैनल, अब हर महीने के कमाते हैं 30 लाख 2. 10 दिन से मायके गई बीवी का फोन आया, और बोली तुम मुझे याद तो करते हो ना। पति:- पगली अगर याद करना इतना ही आसान होता तो नौकरी ही ना लग जाता, और ना तुझसे पाला पड़ता।