Hindi Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है
Nov 16, 2023, 19:39 IST
Chutkule: हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। जब भी मौका मिले हर रोज खुलकर हंसना चाहिए। अगर खुलकर हंसोगे तो खून का संचार तेज होगा और हार्ट भी ठिक से काम करेगा। इसलिए हंसने से आप हार्ट अटेक जैसी बिमारी से बच सकते हैं। हंसने के लिए तैयार हैं, Dainik Haryana News: Jokes in Hindi(नई दिल्ली): अगर आप एक मेहरबानी हम पर करेंगे हम जो फनी जोक्स आपके लिए लेकर आते हैं आए दिन नए-नए,अगर उनको पढ़ते हुए शुरूआत करेंगें तो हम कहते हैं आपका दिन बन जाएगा। हंसी आपके चेहरे से दुर नहीं होगी। 1. सोनू:- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं। ब- वो क्यों? संता- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है, हम सोच रहे हैं कि जब तक वो बोलने लगे, उसस पहले हम तमिल सीख लें। Read Also: Weather Update : आने वाले दो दिन इन इलाकों में झमाझम बरसेंगे बादल 2. अजय एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! बैंक मैनेजर - जी किसके साथ खुलवाना है। अजय:- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो। बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इस पागल को।