Dainik Haryana News

Hindi Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है

 
Hindi Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है
Chutkule: हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। जब भी मौका मिले हर रोज खुलकर हंसना चाहिए। अगर खुलकर हंसोगे तो खून का संचार तेज होगा और हार्ट भी ठिक से काम करेगा। इसलिए हंसने से आप हार्ट अटेक जैसी बिमारी से बच सकते हैं। हंसने के लिए तैयार हैं, Dainik Haryana News: Jokes in Hindi(नई दिल्ली): अगर आप एक मेहरबानी हम पर करेंगे हम जो फनी जोक्स आपके लिए लेकर आते हैं आए दिन नए-नए,अगर उनको पढ़ते हुए शुरूआत करेंगें तो हम कहते हैं आपका दिन बन जाएगा। हंसी आपके चेहरे से दुर नहीं होगी। 1. सोनू:- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं। ब- वो क्यों? संता- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है, हम सोच रहे हैं कि जब तक वो बोलने लगे, उसस पहले हम तमिल सीख लें। Read Also: Weather Update : आने वाले दो दिन इन इलाकों में झमाझम बरसेंगे बादल 2. अजय एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! बैंक मैनेजर - जी किसके साथ खुलवाना है। अजय:- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो। बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इस पागल को।

Jokes Haryanvi

3. कालू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। एक दिन एक पंडित जी महाराज के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी महाराज कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही, हमेशा टूट जाती है। पंडित जी बोले:- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो। Read Also: Pakistan Team World Cup Fees: विश्व कप 2023 से बाहर होने बाद पाकिस्तान टीम को मिले इतने करोड़ रूपये 5. संजू अपनी घर वाली को English सिखा रहा था। दोपहर में बीवी बोली, “Dinner खा लो जी'' संजू:- जाहिल औरत ये Dinner नहीं Lunch है। बीवी:– जाहिल तू, तेरा सारा खानदान…ये रात का बचा हुआ खाना है, दिमाग मत दौड़ा, चुपचाप रोटी चरले। पति चुप चाप खाने लगा। 6. एक बार पप्पू का सिर फट गया और वो, डॉक्टर मंगल के पास पहुंचा:- ये कैसे हुआ? पप्पू:- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था। डॉक्टर मंगल:- तो ? पप्पू: - एक आदमी ने मुझसे कहा- कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।