Dainik Haryana News

Jailer Box office Collection Day 9: बाक्स आफिस पर जमकर चला जेलर का हंटर, गदर 2 को भी छोड़ा पिछे

 
Jailer Box office Collection Day 9: बाक्स आफिस पर जमकर चला जेलर का हंटर, गदर 2 को भी छोड़ा पिछे
Jailer Total Collection: रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिजील होते ही जबरदस्त कमाई करते हुए आगे बढ़ी। थलाइवा की जेलर ने कमाई के मामले में गदर 2 को भी पिछे छोड़ दिया। जेलर ने 10 अगस्त से ही धुम मचानी शुरू की थी और अब तक छाई हुई है। जानें जेलर ने अब तक कितने की करी कमाई। Dainik Haryana News: Jailer 9 Day Box office Collection(चंडीगढ़): एक साथ बड़े पर्दे पर जेलर, गदर 2, OMG 2 के एक साथ आने से ऐसा लग रहा था कि मानों फिल्मों की कमाई में कमी देखने को मिलने वाली है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। तीनों ही फिल्में बाक्स आफिस पर छाई हैं। लेकिन कमाई के मामले में बात करें तो जेलर ने सभी को पिछे छोड़ दिया।

Rajinikanth New Movies

कुछ इस प्रकार रहा जेलर का पहले 9 दिन का आंकड़ा जेलर ने अपने पहले ही दिन 49 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर डाली। दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली और फिल्म 26 करोड़ ही कमा पाई। Read Also: Termite:दीमक को जड़ से खत्म कर हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका तीसरे दिन फिर छलांग लगाई और 35 करोड़ की कमाई की। इसके बाद फिल्म का चौथा दिन भी 42 करोड़ कमाए। पांचवे दिन 24 करोड़ की कमाई करते हुए आगे बढ़ी। छठे दिन फिर तेजी आई और जेलर ने 37 करोड़ की बाजी मारी। सातवें दिन जेलर 15 करोड़ पर अटकी। आठवें दिन 10 करोड़ छापे। जेलर ने अपने 9 वें दिन 7 करोड़ की कमाई की साऊथ में थलाइवा को भगवान की तरह पूजा जाता है। Read Also: Make Your Children Independent Like This : अपने बच्चों को ऐसे बनाए आत्मनिर्भर फिल्म की रिलीज डेट को त्योहार की तरह मनाया गया। फिल्म 300 करोड़ के बाक्स में जाने को तैयार है।