Jailer Box office Collection Day 9: बाक्स आफिस पर जमकर चला जेलर का हंटर, गदर 2 को भी छोड़ा पिछे
Aug 20, 2023, 16:23 IST
Jailer Total Collection: रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिजील होते ही जबरदस्त कमाई करते हुए आगे बढ़ी। थलाइवा की जेलर ने कमाई के मामले में गदर 2 को भी पिछे छोड़ दिया। जेलर ने 10 अगस्त से ही धुम मचानी शुरू की थी और अब तक छाई हुई है। जानें जेलर ने अब तक कितने की करी कमाई। Dainik Haryana News: Jailer 9 Day Box office Collection(चंडीगढ़): एक साथ बड़े पर्दे पर जेलर, गदर 2, OMG 2 के एक साथ आने से ऐसा लग रहा था कि मानों फिल्मों की कमाई में कमी देखने को मिलने वाली है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला। तीनों ही फिल्में बाक्स आफिस पर छाई हैं। लेकिन कमाई के मामले में बात करें तो जेलर ने सभी को पिछे छोड़ दिया।