Jawan Box office Collection Day 16: 16 वें दिन की जवान ने सबसे कम कमाई, फिर भी 500 करोड़ के पार
Sep 22, 2023, 14:15 IST
Jawan : जवान को रिलीज हुए आज 16 दिन पुरे हो चुके हैं। अच्छी खासी कमाई कर जवान 500 करोड़ के बाक्स आफिस में जा चुकी है अब धीरे-धीरे 550 की और बढ़ रही है। फिल्म का रिलीज डेट से ही दबदबा रहा है। जवान ने विदेशों में भी मोटी कमाई की है। बॉलिवुड के किंग खान लगातार 2 फिल्म 500 करोड़ के बाक्स आफिस की कर चुके हैं, अब तक जवान की कमाई का सफर बड़ा ही जबरदस्त रहा है। Dainik Haryana News: Jawan Total Box office Colection(चंडीगढ़): शाहरूख खान जवान फिल्म6 सितंबर को रिलीज हुई और लगातार 4 दिन मोटी कमाई करने के बाद 5 वें दिन से जवान की कमाई का ग्राफ गिरना शुरू हुआ था और अब तक गिरता ही जा रहा है। जवान(Jawan )हालंकी 500 करोड़ के पार जा चुकी है। पहले सप्ताह में 389 करोड़ की कमाई कर अपनी लागत से ऊपर निकल गई। जवान 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी। अब अपने बजर को पार कर कहीं ऊपर निकल चुकी है। जवान(Jawan )ने कमाए 16 दिन में 530.47 करोड़ रूपये Read Also: Jokes: फनी जोक्स आपके लिए खोज कर लाए हैं