Jawan: जवान जब से आई है बस कमाई ही करती जा रही है और रिकार्ड पर रिकार्ड तोड़ती जा रही है। जवान ने कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म पठान और सनी देओल की गदर 2 को भी पिछे छोड़ दिया है। जवान का 28 दिन की कमाई का फिगर सामने आ चुका है।
Dainik Haryana News: Jawan Total Collection(चंडीगढ़): जवान ने 7 सितंबर से कमाई करना शुरू किया था और अब तक कर ही रही है। 28 दिन हो चुके हैं, लेकिन जवान की कमाई अभी भी करोड़ों में है। जवान की कमाई 600 करोड़ को पार कर चुकी है तो वहीं Jawan World Wide Collections के मामले में 1000 करोड़ के पार जा चुकी है।
28 दिन तक ऐसे की जवान ने कमाई
पहले दिन की शुरुआत 74.65 करोड़ से, दूसरे दिन 53 करोड़, तीसरे दिन 75 करोड़, चौथे दिन 80 करोड़, पांचवे दिन 32 करोड़, छठे दिन 27 करोड़, सातवें दिन 23 करोड़,
Read Also: Funny Jokes: ताजा फनी जोक्स 8 वें दिन 21 करोड़, 9 वें दिन 19 करोड़, 10 वें दिन 17 करोड़, 11 वें दिन 10 करोड़, 12 वें दिन 7 करोड़, 13 वें दिन 32 करोड़, 14 वें दिन 35 करोड़, 15 वें दिन 10.49 करोड़, 16 वें दिन 8 करोड़, 17 वें दिन 5 करोड़ 18 वें दिन 4.29 करोड़, 19 वें दिन 4 करोड़ 20 वें दिन 5.5 करोड़, 21 वें दिन 9.89 करोड़, 22 वें दिन 4.92 करोड़, 23 वें दिन 3.49 करोड़, 24 वें दिन 3.31 करोड़, 25 वें दिन 3 करोड़ 26 वें दिन 2.83 करोड़, 27 वें दिन 2.50 करोड़, 28 वें दिन 2.05 करोड़,
Read Also: World Cup 2023: विश्व कप के वॉर्मअप मैच नहीं चल रहा मजाक, क्या टीम इन्हे खेलना भी चाहती है यां नहीं? फिल्म ने कुल कमाए 615 करोड़, पहले हफ्ते में कमाए 389 करोड़, वर्ड वाइड कमाए 1100 करोड़ की कमाई कर चुकी है तो इंडिया ग्रास 715 करोड़ तक पहुंच चुका है।