Dainik Haryana News

Jawan Box office Collection Day 37: जवान ने 37 वें दिन रचा इतिहास, इतनी करी कमाई

 
Jawan Box office Collection Day 37: जवान ने 37 वें दिन रचा इतिहास, इतनी करी कमाई
Jawan Collection: जवान ने हद से ज्यादा कमाई कर ली है और अब भी कमाई कर ली है। जवान ने कमाई के मामले में सब को पिछे छोड़ दिया। जवान को रिलीज हुए आज 38 दिन होने को आए, लेकिन कमाई लाखों में कर रही है। एक बार फिर से टीकट सस्ता हीना के बाद जवान की कमाई में उछाल देखने को मिला है। Dainik Haryana News: Jawan Total Box Office Collextion(नई दिल्ली): 7 सितंबर को रिलीज़ हुई और पहले ही दिन कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जवान ने तब से लेकर अब तक कमाई ही करी है। शाहरूख खान की पठान ने कमाई के मामले में सब को पिछे छोड़ दिया था। इसके बाद आई सनी देओल की गदर 2, गदर 2 ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। लेकिन जवान का आना अभी बाकी था। जवान जैसे ही आई पहले दिन ही 74.53 करोड़ की कमाई कर ली। दूसरे दिन 53 करोड़ की कमाई की, Read Also: Railway News : इतने वोल्ट पर दौड़ती है भारतीय ट्रेन तीसरे दिन 75 करोड़ कमाए, और चौथे दिन 81 करोड़ की कमाई कर एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड अपने नाम किया। जवान की कमाई में इसके बाद से लगातार गिरावट देखने को मिली। जवान ने पहले ही सप्ताह में 389 करोड़ की कमाई कर एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया। दूसरे सप्ताह में 137 करोड़ की कमाई की। तीसे सप्ताह 55 करोड़, चौथे सप्ताह 35 करोड़, बात करें जवान के अंतिम दिनों की तो 30 वें दिन 1.14 करोड़, 31 करोड़ 2.35 करोड़, 32 वें दिन 2.66 करोड़ की कमाई, 33 वें दिन 94 लाख, 34 वें दिन 88 लाख, 35 वें दिन 79 लाख, Read Also: India Operation Ajay: तेजी से काम कर रहा भारत का आपरेशन अजय, लड़ाई के बीच फिर से चहरों पर लौटी मुश्कान 36 वें दिन 77 लाख की कमाई की। जहां जवान की कमाई लाखों में सीमट गई थी एक बार फिर से टिकट सस्ता सोने के बाद कमाई करोडों में पहुंच चुका है। 37 वें दिन 5 करोड़ की कमाई की। जवान का टोटल कमाई 632 करोड़ पहुंच चुका है तथा Jawan World Wide Collections की बात करें तो 1125 करोड़ पहुंच चुका है।