Dainik Haryana News

Jokes: चाय की चुस्कियां हंसते हंसते लिजिएगा

 
Jokes: चाय की चुस्कियां हंसते हंसते लिजिएगा
Funny Jokes: सुबह-सुबह चाय की चुस्कियां हंसते हंसते लिजिएगा पुरा दिन बन जाएगा। अगर सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो फिर पुरा दिन अच्छे से ही जाता है। अगर सुबह की शुरुआत अच्छी नहीं हुई तो पुरे दिन मुड खराब ही रहता है। इसलिए Dainik Haryana News: Funny Jokes in Hindi( ब्यूरो): हम आपके लिए लेकर आए बड़े ही मुंड को ताजा करने वाले फनी जोक्स। आप अगर एक बार इनको पढ़ लेंगें तो यकिन मानिए चाय पिना भी भूल जाएंगे और हंस हंस कर पेट पकड़ लेंगे । तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।

Jokes in Hindi

1. प्रिंसीपल महोदय: - ऐसा कौन सा कपड़ा है जो कभी सिल नहीं पाता? एक बच्चा खड़ा होकर- जी में बताऊं प्रिंसीपल :- साबास बेटा बताओ। बच्चा:- जी रिश्तेदार की शादी में मिलने वाला पैंट शर्ट का कपड़ा इधर से उधर घूमता ही रहता है। कभी सिल नहीं पाता। 100 मे से 100 नंबर। Read Also: Today Weather Update: आज से मौसम बदलेगा करवट, हरियाणा के कुछ जिलों को मिलेगी गर्मी से राहत 3. सुबह एक पूजा फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर- Give Ne Some Destroyed Husband, सुबह से शाम हो गई फल वाले को यह समझने में कि मैडम नाशपति, मांग रही थी। Haryanvi Jokes 4. Boy – तुझे कैसा ससुराल चाहिए? Girl – कैसा भी हो, बस वहां मोबाइल का इंटरनेट सही से काम करना चाहिए। काम काज की कोई चिंता नहीं, वो तो में वैसे भी करने वाली नहीं। Read Also: India vs Sri Lanka: भारत ने लो स्कोरिंग मैच में किया श्रीलंका को प्रास्त 5.Teacher – अस्पताल में ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है। चालाका स्टूडेंट – सर अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा। हर घर डाक्टर होगा। 6. दो लड़की आपस में बात कर रही थी, एक लड़की: – मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी, जिसका कारोबार ऊंचा हो। पास से एक लड़का गुजरते हुऐ बोला: – तो फिर देरी किस बात की मुझसे कर लो, मेरी पहाड़ों पर चाय की दुकान है।