Jokes: नए-नए फनी जोक्स का मजा लिजिए
Dec 11, 2023, 11:18 IST
Desi Chutkule: सुबह हो चुकी है और हंसने हंसाने का समय भी हो चला। जीवन में दोस्तों के साथ बैठकर गप्पे ना लड़ाए तो समझो कुछ नहीं किया। जब तक दोस्तों के साथ उठना बैठना रहता है लाइफ बड़ी ही मस्त रहती है। कोई सोच नहीं कोई टेंशन नही रहती। Dainik Haryana News: New Haryanvi Jokes(नई दिल्ली): शादी होती है तो घर चलाने की चींता घेर लेती है। फिर तो बस टेंशन ही टेंशन बाकी रह जाती है, फिर ना दोस्तों के पास जाने का समय रहता है और ना किसी और के पास। लेकिन आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही, हम आपके लिए घर बैठे ऐसे फनी जोक्स लेकर आऐ हैं जिनको पढ़ते ही आपकी सारी चींता हवा हो जाएगी। जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ और आए दिन नए-नए फनी जोक्स का मजा लिजिए। 1. पिंकी और पूजा बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर ने सुझाव दिया:- अरे क्यों लड़ रही हो? जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं। नहीं तुम नहीं तुम में सफर निकल गया पर सीट खाली रही। Read Also: Identity Mean People: एक नजर में पहचाने मतलबी लोगों को, होती हैं ये आदतें 2. अपनी क्या बताऊं यारो, स्कूल में परीक्षा के समय इतिहास के पेपर में जो सवाल नहीं आता था उसको खली छोड़ देता था, लेकिन गलत लिख के कभी इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करता था। एक देश प्रेमी की निशानी। 3. राजू शराब पिकर आधी रात को पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसे देखकर ड्यूटी पर मौजूद इंस्पेक्टर बोला इतनी शराब पीकर तुम्हें यहां पुलिस स्टेशन आते हुए डर नहीं लगा? राजू बहकते हुए बोला अच्छा मुझे पता नहीं था कि यहां भी मेरी बीवी का कोई रिश्तेदार होगा। Read Also: Govt. Scheme : सरकार बेटियों की शादी पर दे 64 लाख रूपये, अभी कर दें आवेदन 4. जज साहब:: घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की? चालाक चोर:: साहब, आपकी नौकरी अच्छी है और सैलरी भी अच्छी है फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे? रूक तेरी ऐसी की तेसी। 5. बंटी:- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं? चंटी:- कल मैं अपनी बीवी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था बंटी:- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? चंटी:- मेरी बीवी का नाम तपस्या है, लेकिन केक वाले ने लिख दिया Happy Birthday समस्या। बस फिर क्या था पति की लग गई क्लास।