Jokes: फनी जोक्स
Dec 26, 2023, 08:54 IST
Funny Jokes: हसने के लिए ना तो पैसे लगते हैं ना कोई हंसने का समय होता है। फ्री की चीज तो कभी नहीं छोड़ते और वो भी हंसी। दोस्तो जीवन में हंसी वो दो पल ही याद रहते हैं जो वयक्ति ने सबसे अच्छे बिताए हैं। जब दोस्तों के साथ होते हैं सब चींता भूल जाते हैं। इसके बात तो घर के खर्च चलाने की ही चींता बनी रहती है। Dainik Haryana News: Today Funny Jokes(चंडीगढ़): आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम आपकी कुछ मदद् कर सकते हैं। आप हमारे चैनल के साथ जुड़कर फनी जोक्स का मजा लिजिए। ऐसे-ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। चलिए शुरू करते हैं। 1. हरी ने पापा को अपना रिजल्ट दिखाते हुए कहा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं. पापा जी:- वो कैसे? हरी:- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी। Read Also: Jokes in Hindi: फनी जोक्स की झड़ी लगा देंगें जो आपके उदास चहरे पर भी मुस्कान ला देंगें 2. टीचर:- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल बताओ चिंटू तुम क्या चुनोगे? पिंटू:- पैसा. मास्टर जी- गलत मैं तो अक्ल चुनता. टीचर- आपकी बात भी सही है क्योंकि जिसके पास जो चीज नहीं होगी वो वही चुनेगा। 3. मैडम:- बताओ कुतुब मीनार कहां है? राजू- पता नहीं. मैडम:- फिर बेंच पर खड़े हो जाओ। राजू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है।