Dainik Haryana News

Jokes: मस्त-मस्त फनी जोक्स

 
Jokes: मस्त-मस्त फनी जोक्स
Funny Jokes: मस्त-मस्त फनी जोक्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। काम की टेंशन में भी अगर आप एक बार ब्रेक लेकर हमारे लिखे फनी जोक्स एक बार पढ़ लेंगें ना तो आपकी टेंशन पल भर में हवा हो जाएगी और आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। Dainik Haryana News: Today Funny jokes(ब्यूरो): आपके चेहरे पर मुस्कान लाना ही तो हमारा मकसद है। इसी के लिए तो हम रोज-रोज ताजे-ताजे फनी जोक्स लेकर आते हैं। ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं जिनपर अगर आप चाहें तो इंस्टा पर रिल भी बना सकते हैं। हमारे चैनल के साथ जुड़कर हमें एक बार सेवा का मौका जरूर दें। 1. बाबा जी:- बच्चा तुम्हारी हाथ की रेखा कहती है तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है किंतु यह तुम्हारे किसी उपयोग में नहीं आएगा करमू:- सही कहा बाबा जी, मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक है। Read Also: Vastu Tips : साल के पहले ही दिन से बाथरूम से हटा दें ये चीजें, वरना हो सकती है पैसे की कमी 2. ये दूख भरे गानों के बीच में ad मत चलाया करो यार, लोगों को सदमा लगा हुआ होता है और तुम्हें अपनी कमाई की पड़ी है। हत है यार।

Haryanvi Chutkule

3. शायरी, यूं तो शिकायत नहीं भगवान आपके किसी फैसले से.. पर अगर तरबूज के बीज खरबूज की तरह इकट्टे बीच में डालते तो आपका क्या बिगड़ता😁😁 4. English में, 33 को थर्टी थ्री कहते हैं, 22 को ट्वेंटी टू तो 11 को वनटी वन क्यों नहीं कहते? गजब Read Also: Salaar Box office Collection Day 2: सालार ने दो दिन की कमाई से छोड़ा सबको पिछे 5. दोस्तो किसी के घर मेहमान बनकर जाओ और सब पास ही बैठे हों तो घबराहट सी होती है कि सब इधर ही बैठे हैं तो खाने-पीने का बंदोबस्त कौन कर रहा है। 6. घसीटा राम:- डॉक्टर साहब यह फूलों की माला किस लिए डॉक्टर झटका:- यह मेरा पहला ऑपरेशन है सक्सेस हुआ तो मेरे लिए नहीं तो तुम्हारे