Dainik Haryana News

Jokes: सबके पसंदीदा होते हैं फनी जोक्स

 
Jokes: सबके पसंदीदा होते हैं फनी जोक्स
Funny Jokes: सबके पसंदीदा होते हैं फनी जोक्स(Jokes), सब सुनना और सुनाना पसंद करते हैं। स्कूल कालेज में शनिवार के दिन फनी जोक्स सुनाए जाते हैं। आप भी स्कूल कालेज में गए होंगे आपने भी सुनाए होंगें फनी जोक्स। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(चंडीगढ़): हमारे चैनल के साथ जुड़कर आपको बिल्कुल सभय भाषा का प्रयोग किए गए फनी जोक्स तो मिलेंगें ही साथ में देश दुनिया की ताजा खबरें भी मिलेंगी। तो देरी किस बात की आईए हमारे साथ और आनंद लिजिए फनी जोक्स (Jokes)और खबरों का। 1. Papa : सोनू बेटा आज परीक्षा कैसी हुई? सोनू:: पापा जी, पहला जवाब छूट गया, तीसरा मुझे आता नहीं था, चौथा भूल गया और पांचवां दिखा ही नहीं! पापा जी: अच्छा, और दूसरा सवाल?गोलू: अरे पिता जी, बस वो ही गलत हो गया। दे थप्पड़ दे थप्पड़। Read Also: Fukrey 3 Box office Collection Day 8: फुकरे 3 ने 8 वें दिन भी की अच्छी कमाई 2. अध्यापक: - उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ। मोनू:- मास्टर जी पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है। टीचर चुप रहे।

Haryanvi Chutkule

3. राकेश:- डॉक्टर साहब, आजकल कुछ दिनों से जब भी मैं सोता हूं, तो सपने में कुत्ते मुझे फुटबॉल खेलते हुए नजर आते हैं डॉक्टर- फिक्र मत करो, तुम ये दवा लेनी है रात को खाना खाने के बाद और सोने से पहले जरूर राकेश:- डॉक्टर साहब, कल से खाऊंगा, क्योंकि आजतो फाइनल मैच है। 4. वाइफ:- अजी सुनते हो, क्या दो किलो मटर ले लूं। हसबैंड ने कहा - हां हां, ले लो मेरे को क्यों पुछ रही हो। वाइफ:- मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूं, तुमसे पूछ रही हूं कि इतने मटर छील लोगे या और कम लूं, पति बाहोश है तब से। Read Also: Pakistan vs Netherlands: आज पाकिस्तान और नीदरलैंड होंगे आमने- सामने 5. रमेश अपनी घर वाली सै:- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो। पिकी:- थैंक्यू सो मच जी और बताओ क्या कर रहे हो। रमेश:- खाली बैठा था तो सोचा थोड़ा बीवी से मजाक ही कर लूं। 6. राजू चोर ने एक व्यक्ति को सुनसान जगह पर घेर लिया, व्यक्ति ने कहा- मुझे घर जाने दो, रामू चोर- तेरे पास जितने भी रुपये-पैसे हैं, सब जल्दी से निकाल कर दे दे। व्यक्ति- भाई साहब, मेरी जेब तो खाली है, कहो तो पेटीएम कर दूं। इसे कहते हैं मूर्ख और अकलभंद दोनों।