Jokes: हंसते रहो गाते रहो मुसकुराते रहो
Nov 16, 2023, 08:45 IST
Funny Jokes: हंसते रहो गाते रहो मुसकुराते रहो यही तो अपना अंदाजा है। ड्यूटी पर जाओ यां कहीं और घर से मुसकुराते हुए निकलना चाहिए दिन बड़ा अच्छा जाता है। Dainik Haryana News: Haryanvi Chutkule(ब्यूरो): अगर आप एक मेहरबानी हम पर करेंगे हम जो फनी जोक्स आपके लिए लेकर आते हैं आए दिन नए-नए,अगर उनको पढ़ते हुए शुरूआत करेंगें तो हम कहते हैं आपका दिन बन जाएगा। हंसी आपके चेहरे से दुर नहीं होगी। 1. छोटी-छोटी चीजें बड़ी तकलीफ देती हैं, छोटी छोटी चीजें अक्सर तकलीफ देती हैं आप पहाड़ पर तो बैठ सकते हैं लेकिन सूई पर नहीं। Read Also: Hindi Funny jokes: हंसना-हंसाना तो चलता रहना चाहिए 2. राजू:- बाबा मुझे तो सर्दी में भी गर्मी लगती हैं. बाबा झंडू:- बेटा पराठे खाते हो क्या… ? राजू:- हॉं… बाबा जी:- कौन से तेल में बनाते हो. राजू:- रिफाइंड में… बाबा जी:- बस यही तो दिक्कत है नवरत्न तेल में बनाया करो! कृपा आनी शुरू हो जाएगी ठंडा ठंडा कूल कूल।