Jokes: हंसने के लिए तैयार हो
Oct 25, 2023, 15:57 IST
Funny Jokes: हंसने के लिए तैयार हो, बड़े ही जबरदस्त फनी जोक्स हम आपके लिए लेकर आए है, जिनको पढ़ने के बाद आप भीड़ में भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हंसी के फवारे हंसी के ठाहके हम खास आपके लिए लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(ब्यूरो): अगर आप इन फनी जोक्स को नहीं पढेंगे तो फिर हमरा फायदा क्या आपके लिए नए-नए फनी जोक्स लाने का। हंसी का जीवन में बहुत महत्व है। जब वयक्ति खुलकर हंसता है तो उसका आनंद ही कुछ और होता है। चलिए आप भी खुलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए। 1. लैडी टीचर:- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ? राकेश:- मिस पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है। Read Also: Haryana Latest News : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी सौगात, 3 लाख तक की आय वाले परिवारों को मिलेंगी ये सुविधाएं 2. Teacher पेजा कल तू स्कूल क्यो नहीं आई। पूजा:– मैडम में कल सपने में अमेरिका पहूंच गई थी। मैडम– अच्छा लीलू तू कल क्यो नहीं आया. लीलू:– मैडम में कल पूजा को एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था।