Dainik Haryana News

Jokes in Hindi: किसी की तरक्की से जलन मत रखो

 
Jokes in Hindi: किसी की तरक्की से जलन मत रखो
Hindi Funny Jokes: हंसते गाते रहो, मुसकुराते रहो पुरा दिन अच्छे से गुजरेगा। अगर हंसोगे नहीं किसी से बातचीत नहीं करोगे तो दिन गुजरने वाला नहीं है खुद भी हंसते रहो और दूसरों को भी हंसाते रहो। Dainik Haryana News: Funny Jokes(ब्यूरो): किसी को उदास करके जिंदगी जीने का क्या मजा, किसी को हंसाकर तो देखो कितना सकूल मिलेगा। किसी की तरक्की से जलन मत रखो, उसकी तरक्की में भागीदार बनो। फिर देखो कितना सुकुन मिलता है।

Haryanvi Jokes

1. गर्मी का गुणगान, खून में तेरे गर्मी, गर्मी में तेरा खून ऊपर सूरज निचे धरती बीच में मई और जून, गर्मी से बचाले भगवान। Read Also: Chanakya Niti : फॉलो करें आचार्य चाणक्य जी की कुछ महत्पूर्ण बातें 2. तारा : आज तो facebook ने बचा लिया सितारा:- : वो कैसे भाई, क्या हुआ ? तारा:- : आज बीवी का जन्म दिन था यार। जा भाई जा सामत आने से पहले पहुँच जा घर। Funny Jokes in Hindi 3. चिंटू अपनी सासू से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है ? सासू मां : हाँ तो फिर। बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला, तेरे जैसा निकमा ही मिला। 4. सीता और गीता पड़ोसन आपस में चुगली कर रही थी। सीता-: तुम्हे पता है 25 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई। गीता- : तो फिर तूने क्या किया। सीता- : जब मैं 25 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर 2 बच्चों की माँ बनी। गीता अभी भी बेहोश है। Read Also: Mysterious Things: विश्व की इकलौती नदी जो गिरगिट से भी जल्दी बदलती है रंग 5. दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ? राजू:- : अपने होने वाली घर वाली के कुत्ते के लिए केक चाहिए। दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ, राजू को बात घर आकर समझ में आई।