Jokes In Hindi: हंसना भी बहुत जरूरी
Nov 19, 2023, 20:00 IST
Chutkule: हंसने से खून का संचार तेज होता है जो हार्ट के लिए बहुत अच्छा होता है। हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। खाने पिने की तरह हंसना भी बहुत जरूरी है। अगर आपके हंसने का मन है तो आप हमारे चैनल के साथ जुडिए तो सही। हम आपका बिना कोई काम का समय खराबे करें आपके हंसने का इंतजाम किया है। Dainik Haryana News: Jokes(ब्यूरो): ऐसे ही मस्ती भरे जोक्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। आज तो वैसे भी टेंशन बढ़ने वाली है विश्व कप 2023 का फाइनल जो है। इसलिए टेंशन दूर करने का इलाज है हमारे पास और वो है हंसना और मुस्कुराना। 1. राजू डाक्टर के पास पहुंचा:- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ? दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे... अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था। डॉक्टर चंपू:- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता। हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है ! राजू इतना सुनते ही भाग गया। Read Also: Ind vs Aus Live Final: पहली बार दिखा भारत मुश्किल में, जीत के लिए गेंदबाजी में दिखाना होगा दमखम 2. संजू:- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है। बीवी:- हां जरूर, क्यों नहीं... जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं।