Dainik Haryana News

Jokes in Hindi: बेहतरीन फनी जोक्स

 
Jokes in Hindi: बेहतरीन फनी जोक्स
Funny Hindi Jokes: कामेडी का तडका आपके लिए लेकर आए हैं। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस करना क्या है अपना फोन उठाना है और हमारे चैनल को गूगल पर सर्च करना है। इसके बाद उसे खोलना है और फिर आपको मिलेंगें सबसे बेहतरीन फनी जोक्स और देश दुनिया की ताजा खबरें। Dainik Haryana News: Hindi Funny Jokes(ब्यूरो): मनोरंजन के लिए अच्छे जोक्स, सबसे पहले सबसे तेज। बेल आयकन को दबाना है और सबसे पहले और सबसे तेज न्यूज चैनल के साथ जुड़ना है। इसके बाद आगे की जिम्मेदारी हमारी बनती है। इस बात की गारंटी हम देते हैं आपको बोर नहीं होने देंगें। हमारे साथ जुड़कर आपको आनंद ही आने वाला है, क्योंकि हम आपके लिए आए दिन नए-नए फनी जोक्स लेकर आते हैं जो आपको हंसाकर लौटपोट कर देंगें। 1. रामू कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था। तभी कालू ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ? रामू कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए। कालू:- मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे ! Read Also: Tiger 3 Box Office Collection Day 12: टाइगर 3 की कमाई ने 12 वें दिन फिर किया निराश 2. 2 कमीने दोस्त नशे में धुत्त रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे, पहले वाला:- हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं, दूसरे वाला:- अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हू् कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं। तीसरे वाला बोला जिसने पी नहीं रखी थी:- कमीनों जल्दी इन सीढ़ीयों से नीचे उतरो नहीं तो चढ़ते-चढ़ते भगवान के घर पहुंच जाओगे। 3. एक सुन्दर लड़की पिंकी पढाई में बहुत कमजोर थी, हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी, टीचर मैडम:- तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ? पिंकी:- आई नहीं थी ना उस दिन, टीचर मैडम:- क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ? पिंकी:- नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी। Read Also: Haryana Govt. : 2024 के मिशन के लिए BJP सरकार आज करने जा रही बड़ी बैठक, जानें क्या लिए जाएंगे फैसले 4. पूजा:- भैया मुझे चप्पल लेनी है दुकानदार भाई:- ये देखो बहन जी नया डिजाइन पूजा:- और दिखाओ, ये नहीं और दिखाओ... दुकानदार भाई:- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची पूजा:- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना दुकानदार भाई:- रहंम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है । 5. खाने में बाल आने के बाद राहुल ने अपनी सुंदर घर वाली से रोमांटिक अंदाज में कहा--- जानू जुल्फों को संभाल लिया करो, पत्नी शर्माते हुए बोली- आप भी न बड़े वो हो राहुल:::- ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, अगली बार भोजन में बाल मिला, तो मां कसम, साली को ले आऊंगा और तुम देखती रह जाओगी।