Jokes: अगर सुबह की शुरूआत अच्छी हो तो सब काम शुभ ही होते हैं
Nov 10, 2023, 11:18 IST
Funny Jokes: सुबह हो गई काम काज पर जाने का समय हो चला। अगर सुबह की शुरूआत अच्छी हो तो सब काम शुभ ही होते हैं । अगर सुबह की शुरूआत खराब हो तो पुरा दिन ही बर्बाद चला जाता है। इसलिए Dainik HaryanaNews: Viral Funny Jokes(ब्यूरो): दोस्तो सुबह की शुरूआत 2-4 फनी जोक्स पढ़कर किया करो, चेहरे पर मुस्कान आएगी तो काम भी अच्छे बनेंगें और पुरा दिन आप हंसते रहोगे। जब भी आपका चींता से घीरे हों और टेंशन बढ़ने लगे तो हमारे फनी जोक्स को पढ़िएगा और ये आपकी चींता सोच फिकर सब को दुर भगादेंगे। दोस्तो जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ और आए दिन नए-नए फनी जोक्स का मजा लिजिए। 1. फोन पर देव अपनी बीवी से बोला- तुम बहुत प्यारी हो। बीवी:- शुक्रिया जी, देव:- तुम बिल्कुल राजकुमारी की तरह हो। बीवी और खुश:- थैंक्यू सो मच, और बताओ क्या कर रहे हो? देव:- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं। बीवी:- घर आना तुम में बताती हूँ मजाक क्या होता है। Read Also: Gold Price : सेना-चांदी हुए सस्ते, अभी कर लें खरीदारी 2. चंपक लाल की 2 करोड़ की लॉटरी निकली लॉटरीवाला भाईया:- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे, चंपकलाल: - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो। लाटरीवाला बेहोश हो गया इतनी सुनकर।