Dainik Haryana News

Jokes: धमाकेदार फनी जोक्स

 
Jokes: धमाकेदार फनी जोक्स
Funny Jokes: धमाकेदार फनी जोक्स लेकर आए हैं। बड़े ही मुश्किल से मिलते हैं। लेकिन क्या करें आपके लिए तो कहीं ना कहीं से तो लेकर आने ही पड़ते हैं। Dainik Haryana News: Viral JOkes: आपकी हंसी का ख्याल हम नहीं रखेंगे तो भला कौन रखेगा। 1- बीवीयों का फ़ंडा, बीवीयों को रोते हुए बच्चें पर इतना गुस्सा नही आता, जितना आराम से सोते हुए पति को देखकर आता है। 2- 2 आलसी दोस्त कंबल ओढ़ कर सो रहे थे। तभी एक चोर आया और कंबल लेकर भाग गया। एक आलसी दोस्त बैड पर पड़े-पड़े बोला- पकड़ो, पकड़ो चोर,चोर कंबल ले गया। दूसरा महारथी बोला- रहने दे भाई जब तकिया लेने आएगा तब धर लेंगे साले को। Read Also: DA Hike : कर्मचारियों की हुई मौज, महंगाई भत्ते में 8 हजार का इजाफा 3. वो तो आज कल के लड़को का बस नहीं चलता, वरना रोती लड़की की फोटो पर भी लिख देते, Nice आंसू, Wonderful टपकती नाक, उफ क्या रोती हैं आप।

Haryanvi Funny Jokes

4. रामू जंगल में जा रहा था। तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया रामू को गुस्सा आया और पैर आगे करके बोला ले काट ले जितना काटना है काट ले सांप ने फिर 5 बार काटा और थक कर बोला तू इंसान है या हैवाल पप्‍पू मैं इंसान तो हूं पर मेरा पैर नकली है। सांप की परछाई भी नहीं दिखी। Read Also: Free Ration : फ्री राशन कार्डधारकों के लिए नया अपडेट जारी, जरूर चेक करें 5. एक चाय का कप मेरे सिर में दर्द करने के लिए मेरे लिए और एक कप चाय का उनके लिए जिनके सर में मेरी वजह से दर्द हुआ है। धमाकेदार फनी जोक्स लेकर आए हैं। बड़े ही मुश्किल से मिलते हैं। लेकिन क्या करें आपके लिए तो कहीं ना कहीं से तो लेकर आने ही पड़ते हैं। आपकी हंसी का ख्याल हम नहीं रखेंगे तो भला कौन रखेगा।