Dainik Haryana News

Jokes: मुसकुराते रहिये और दूसरों को भी हंसाते रहिए

 
Jokes: मुसकुराते रहिये और दूसरों को भी हंसाते रहिए
Funny Jokes: सुबह की शुरुआत अगर अच्छे काम से हो तो पुरा दिन अच्छा जाता है। अच्छा काम हंसने से अच्छा क्या हो सकता है। अगर आप सुबह की शुरुआत हंसने से करेंगें तो पुरा दिन बन जाएगा। संता -बंता, से कहता है, Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(नई दिल्ली): हाथी चिटी को पटक देती है,और चुहा ऊपर बैठ हाथी को दबा लेता है। एक से बढ़कर एक फनी जोक्स लेकर आए हैं, पढिए और हंसते रहिए मुसकुराते रहिये और दूसरों को भी हंसाते रहिए। 1. भारत में अगर डाक्टर चाय छोड़ने को कह दे ना। तो लोगो डाक्टर को ही छोड़ देते हैं। 2. मायके से पत्नी का फोन आया और बोली- क्या तुम मुझे याद करते हो, यां फिर ऐसे ही बातें बनाते हो। पति:- पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता तो 12वीं में टॉप ना कर जाता, और अच्छी नौकरी लगती तो तेरे जैसी पल्ले ना पड़ती। Read Also: Success Tips : सुधा मूर्ति की बातें जो बना देंगे आपके जीवन को सफल 3. आधी रात को दरवाज़ा खटखटाया, पप्पू:- कौन है। पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो पप्पू- क्यों, क्या काम है। पुलिस- हमें कुछ बात करनी है। पप्पू:- तुम लोग कितने हो? पुलिस- हम 4 हैं। पप्पू:- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है। निकलो यहां से सोने दो।

Haryanvi Chutkule

4. पीहू:- आज मेरी मम्मी ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया। राहुल:- ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में। पीहू:- फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया। फैमिली बहुत डेंजर है मेरी, बोली अब से किराया नहीं मिलेगा। Read Also: Business Ideas : पैसे कमाने के लिए शुरू करें आज ही यह बिजनेस होगी लाखों की कमाई 5. चंदू: के घर मेहमान आए, पूछा- आप चाय लेंगे या ठंडा? मेहमान-‘दोनों ले आओ’ चंदू ने चाय में बर्फ डालकर दे दी, चंदू की होशियारी देखकर मेहमान माथा पिटते रह गए। 6. संता: – यारा बंता तेरी बीवी कुछ कहती नहीं, जब शाम को दारू पीकर घर जाता है? बंता: – कहती नहीं, बोलती है! संता: – क्या? बंता – बोलती है, प्लास्टिक के कीड़े पड़ेंगें, तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा है।