Jokes: हरियाणवी चुटकुले
Dec 16, 2023, 12:30 IST
Funny Jokes: आपके लिए शुद्ध देशी एक दम पयोर हरियाणवी चुटकुले लेकर आए हैं। किसी तरह की भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। आप अपने दोस्तो के साद रिशतेदारों के साथ इन फनी जोक्स को शेयर कर सकते हैं। कोई दिक्कत नहीं आने वाली । Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(New delhi): आपको हंसाने के लिए हम आए दिन बड़ी ही मेहनत से ये फनी जोक्स लेकर आते हैं और आप इनहे शेयर तक नहीं करते, अरे भई लगता क्या है आगे खिसका दिया करो। बड़े ही मजेदार फनी जोक्स आपके लिए लेकर आए हैं। 1. टीचर रीना:- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे? संता:- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है वरना बाकी सामान की तरह स्टाफ रूम में रख देंगे। Read Also: Eyesi Care Tips : आंखो कि रोशनी तेज करने के लिए चबाइए ये बीज 2. राजू:- वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यान पूर्वक कि जाती हैं। मैनेजर साहब:- धन्यवाद ! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ। राजू:– जैसे ही किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी। 3. डॉक्टर झंडू:- कालू आपके एक्स-रे में आपकी हड्डी टूटी दिख रही है। कालू:- चलो भगवान का शुक्र है कि एक्स-रे में ही हड्डी टूटी है, अगर सच में टूट गई होती तो मेरा काफी खर्चा हो जाता। Read Also: Haryana Weather : हरियाणा में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी! पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड 4. राहुल ने बीवी से कहा:- काश, तुम शक्कर होती कभी तो तुम मीठा बोलती बीवी:- तुम भी अदरक होते कसम से जी भर कर कूटती। 5. राजू पूरी रात घर से गायब रहा और सुबह-सुबह वापस लौटा तो बीवी ने गुस्से में कहा:- सुबह के 7 बज रहे हैं, अब किसलिए आए हो? राहुल ने बेहद शांत स्वर में कहा- पगली नाश्ता करने के लिए आया हूं।