Dainik Haryana News

Latest Funny Jokes: शुद्ध देसी हरियाणवी चुटकुले

Haryanvi Chutkule: हंसते मुस्कुराते रहोगे तो दोस्तों जीवन में अच्छी समस्या और बीमारियों से बचे रहोगे, अगर टेंशन में रहोगे तो बहुत सी बीमारियां और समस्याएं आपको घेर लेंगे।
 
Latest Funny Jokes: शुद्ध देसी हरियाणवी चुटकुले

Dainik Haryana News: Mast Funny Jokes(ब्यूरो):  हम आपके सारे काम की चिताओं को पल भर में दूर करने के लिए आये हैं। चिंता करने से ना तो कोई काम बनने वाला और ना ही किसी का कुछ उखाड़ने वाला तो फिर फोकट में चिंता करके क्या फायदा। दोस्तों इसीलिए तो कहते हैं हंसते रहो मुस्कुराते रहो अपने जीवन को जीते रहो। हमारे साथ जुड़कर एक बार हमें आपको हंसाने का मौका तो दीजिए। आपके लिए रोमांस से भरे शुद्ध देसी हरियाणवी चुटकुले लेकर आए हैं, को पढ़कर आप खिलखिला उठाएंगे और अपने दोस्त रिश्तेदारों को भी शेयर कर हंसने का मौका दे सकेंगे।  

1. Papa - तुम्हारे Result का क्या रहा ?
लड़का - प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया
Papa - तुम…
लड़का - मेजर साहब का बेटा भी फेल हो गया
Papa - और तुम…
लड़का - डॉक्टर साहब का बेटा भी फेल हो गया
Papa गूस्से से- बेवकूफ, मैं तुमसे पूछ रहा हूं
तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
लड़का - तो papa आप कौन से प्रधानमंत्री हो जो
आपका बेटा पास हो जाएगा...
उसके बाद तो... दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल।

Read Also: उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों

2. डॉक्टर साहब - चश्मा किसके लिए बनवाना है...?
बंकू - टीचर के लिए...!
डॉक्टर साहब - पर क्यों...?
बंकू - क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...!

HR Jokes

3. रोकी - मैं हनीमून पर तुम्हें शिमला ले जाऊंगा।
रानी - सच में? 
रोकी - हां 
रानी - पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे? 
रोकी - तब शिमला से वापस लाऊंगा। 

Read Also:  फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने

4. यमराज - स्वर्ग में स्वागत है
आशा है आप ने अच्छा जीवन बसर किया होगा !!!!
मोटू - वो तो सब ठीक है
जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं.. वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है।

5. पिक्चर हाल के सामने का नजारा 
ताऊ - भईया यहां स्कूटर स्टैंड कहां हैं?
गोलू - सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
ताऊ -सतीश है।
गोलू - अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
ताऊ - मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहां है?
गोलू - तभी तो बोल रहा हूं, जल्दी बताओ।
ताऊ - मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है।
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं।
गोलू - सब पढ़े लिखें है।
ताऊ - हां, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहां है?
Golu:  ताऊ जी मुझे नहीं पता, ताऊ बेहोश.